मानसूनी बारिश ने दिल्ली में बढ़ाया डेंगू और मलेरिया का खतरा, डॉक्टरों ने जारी किया अलर्ट

मानसूनी बारिश ने दिल्ली में बढ़ाया डेंगू और मलेरिया का खतरा, डॉक्टरों ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली: मानसूनी बारिश का मौसम अब सिमटने लगा है। हालांकि देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है तो कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में बीते दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं भारी बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है।

दरअसल मानसूनी बारिश दिल्ली में जगह-जगह पानी भरने की समस्या सामने आ रही है। जिससे दिल्ली में डेंगू और मलेरिला का खतरा बढ़ने लगा है। पिछले 15दिनों की बात करें तो दिल्ली में डेंगू के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है। पिछले एक सप्ताह में 100से अधिक लोगों में संक्रमण का पता चला है। तेजी से बढ़ते डेंगू रोगियों के आंकड़ों के साथ अब शहर में वेक्टर जनित बीमारी की संख्या 400को पार कर गई है। 9सितंबर तक दिल्ली में डेंगू के 295केस थे। डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामलों से डॉक्टरों की चिंता बढ़ने लगी है। वहीं डॉक्टरों ने डेंगू से बचना का सुझाव दिया है।

इसके अलावा डेंगू के साथ-साथ मलेरिया के मामले भी दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं। पिछले सप्ताह डेंगू के 101नए मामलों के अलावा, इस अवधि के दौरान मलेरिया के भी 29नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी तरह 17सितंबर इस बार डेंगू के 396मामले सामने आए हैं। जबकि इसी अवधि तक साल 2021में 211, 2020में 172और 2019में 217केस रिपोर्ट किए गए थे।

Leave a comment