मोदी-ट्रंप ने किया ऐलान, डिफेंस डील पर लगी मुहर

मोदी-ट्रंप ने किया ऐलान, डिफेंस डील पर लगी मुहर

मोदी-ट्रंप की द्विपक्षीय वार्ता  में डिफेंस डील पर लगी मुहर।

मोदी-ट्रंप  की द्विपक्षीय वार्ता के बाद साझा बयान में ट्रंप ने कहा कि मैं राष्ट्रपति कोविंद और भारत के लोगों के स्वागत से प्रभावित हूं, हमें यह हमेशा याद रहेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि मीटिंग में डिफेंस डील पर मुहर लगी है और दोनों देशों की कई परंपराएं समान हैं।  वहीं भारत और अमेरिका के बीच तीन अरब डॉलर का रक्षा समझौता हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद पर दोनों देश मिलकर लगाम लगाएंगे।

द्विपक्षीय वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आपका (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं। मुझे पता है कि आप इन दिनों व्यस्त हैं, फिर भी, आपने भारत की यात्रा के लिए समय निकाला। इसके लिए मैं आपका आभारी हूं।

 

Leave a comment