एक देश एक चुनाव पर मोदी सरकार का फोकस।

एक देश एक चुनाव पर मोदी सरकार का फोकस।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और तीन तलाक को रोकने के लिए कानून बनाने के बाद केंद्र की मोदी सरकार देश में चुनाव व्यवस्था में बदलाव करना चाहती है।

मोदी सरकार का फोकस अब देश में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ कराने पर है। सरकार ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है और कानूनों में संशोधन करने की तैयारी की जा रही है। लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के लिए संविधान के अनुच्छेद 172 और जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 की धारा 14 में संशोधन करना होगा।

अनुच्छेद 172 विधानसभाओं के कार्यकाल से संबंधित है। वहीं जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 14 में संसद के चुनावों को लेकर है जिसमें कहा गया है कि चुनाव की प्रक्रिया सदन के कार्यकाल खत्म होने से पहले पूरी कर ली जाए। आपको बता देंकिप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले से दिए अपने भाषण में इस बात पर जोर दिया था कि हमें एक देश एक चुनाव के बारे में सोचना होगा जिससे आए दिन होने वाले चुनावों से बचा जा सके।

Leave a comment