बिहार सरकार की कॉपी कर रही मोदी सरकार- तेजस्वी यादव

बिहार सरकार की कॉपी कर रही मोदी सरकार- तेजस्वी यादव

मोकामा: बिहार के मोकामा और गोपालगंज के नव निर्वाचित विधायकों नीलम देवी और कुसुम देवी के शपथ ग्रहण में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल हुए। साथ ही उन्होंने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर बिहार सरकार के कार्यों का अनुसरण करने का दावा किया है।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद रोजगार की दिशा में बड़ा काम हुआ है। बिहार सरकार की ओर से नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब बिहार में नियुक्ति पत्र बंटना शुरू हुआ तब केंद्र की मोदी सरकार भी अब उसी तर्ज पर नियुक्ति पत्र बांटना शुरू की। यह बिहार सरकर के कार्यों का अनुसरण है। उन्होंने कहा कि हम शुरू से रोजगार और नौकरी को लेकर मोदी सरकार से सवाल करते रहे हैं। संतोष की बात है कि अब मोदी सरकार ने भी बिहार सरकार की देखादेखी नियुक्ति पत्र बांटना शुरू किया है।

उन्होंने बिना नाम लिए हुए कहा कि नफरत फ़ैलाने वाले अब नियुक्ति पत्र बांट रहे है। यह अच्छी बात है. बिहार में 10 लाख नौकरी देने के अपने वादे पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार की आबादी 12 करोड़ है और हम 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार दे रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि वे कितनी नौकरी दे रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार को रोजगार के मुद्दे पर फेल करार दिया.

वहीं लालू यादव के सिंगापुर में उपचार के लिए जाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि उनका किडनी प्रत्यारोपण होगा। ऐसे में लालू यादव इस महीने के अंत में वहां जाएंगे। उन्होंने उनके सिंगापुर जाने की कोई निश्चित तारीख नहीं बताई. हालांकि उन्होंने इसकी पुष्टि की कि लालू सिंगापुर जाएंगे और वहां उनका उपचार होगा।

Leave a comment