Modi cabinet second bethak today : मोदी कैबिनेट की दूसरी बैठक आज, लिए जाएंगे कई बड़े फैसले

Modi cabinet second  bethak today :  मोदी कैबिनेट की दूसरी बैठक आज,  लिए जाएंगे कई बड़े फैसले

नई दिल्ली :  कोरोना महामारी से इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है. वहीं कोरोना वायरस महामारी के बीच आज केंद्रीय कैबिनेट की दूसरी बैठक होने जा रही है. यह बैठक आज शाम 7 बजे से शुरू होगी और प्रधानमंत्री आवास पर होगी,वहीं ऐसा माना जा रहा है कि बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. केंद्र सरकार ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक की थी. बैठक में सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों और किसानों को कोरोना संकट में राहत देने के लिए कई एलान किए गए.

आपको बता दें कि, आज प्रधानमंत्री आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की दूसरी बैठक होने जा रही है. मोदी सरकार 2.0 का एक साल अभी कुछ दिन पहले ही पूरा हुआ है. वही ऐसा माना जा रहा है कि,  बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. एमएसएमई में मध्यम उद्योगों के लिए निवेश की राशि को 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया है और 14 साल बाद इन उद्योगों की परिभाषा को बदला गया है.  

साथ ही देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और दूसरी तरफ महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवात निसर्ग भी टकरा रहा है. इस बीच कैबिनेट के बड़े फैसलों पर सभी की नजर टिकी है.  पिछली कैबिनेट में किसानों के लिए बड़े एलान किए गए थे. कैबिनेट में यह फैसला लिया गया है कि अब देश के किसान किसी भी मंडी और किसी भी राज्य में अपनी फसल बेच सकेंगे.वहीं आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी ने कारोबारियों को भरोसा दिया है कि सरकार उनके साथ है और देश की अर्थव्यवस्था जल्द ही दोबारा पटरी पर दौड़ेगी.

Leave a comment