Modi cabinet: डॉ. हर्षवर्धन,निशंक, गंगवार और देबोश्री को मिली छुट्टी, जानें कितने नए मंत्री ले सकते है शपथ

Modi cabinet: डॉ. हर्षवर्धन,निशंक, गंगवार और देबोश्री को मिली छुट्टी, जानें कितने नए मंत्री ले सकते है शपथ

नई दिल्ली: 2022 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इससे पहले मोदी कैबिनेट में सियासी हलचल मच गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का आज यानी बुधवार को विस्तार होने जा रहा है. शाम 6 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने के बाद पहली बार कैबिनेट में बदलाव होने जा रहा है. नई कैबिनेट में कई युवा चेहरों को मौका मिल सकता है. साथ ही अगले साल जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, उनको भी कैबिनेट विस्तार में अहमियत मिल सकती है.

डॉ. हर्षवर्धन, बाबुल सुप्रियों, रमेश पोखरियाल निशंक, सदानंद गोड़ा, सतोंष गंगवार, देबोश्री चौधरी, रतन लाल कटारिया और प्रताप ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही 43 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि मोदी कैबिनेट के विस्तार में जनता दल यूनाइटेडके चार नेताओं को मंत्रीमंडल में जगह मिल सकती है. इनमें आरसीपी सिंह, चंद्रेश्वर प्रसाद, रामनाथ ठाकुर, दिलेश्वर कमैत नेताओं का शामिल किया जा सकता है.

इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट में मनसुख मंडविया, हरदीप सिंह पुरी, आरके सिंह का भी प्रमोशन किया जा सकता है. वहीं अनुराग ठाकुर को स्वतंत्र प्रभार दिया जा सकता है, उनकी जगह अश्वनी वैष्णव को वित्त राज्य मंत्री बनाया जा सकता है.

Leave a comment