दिल्ली में मेट्रो जल्द ही नया सिस्टम लाएगी

दिल्ली में मेट्रो जल्द ही नया सिस्टम लाएगी

दिल्ली मेट्रो में बहुत जल्द ऐसा सिस्टम आनेवाला है, जिसके बाद अगर किसी रूट पर तकनीकी वजहों से खराबी आई तो यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

पूरा रूट बाधित नहीं होगा और यात्रियों को खराबी वाली जगह से नजदीकी इंटरचेंज स्टेशन या स्टेशन तक पहुंचा दिया जाएगा। यह सब वर्चुअल सिग्नलिंग सिस्टम से मुमकिन होगा।

एनबीटी से बातचीत में डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मंगू सिंह ने बताया कि इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है। यह वर्चुअल सिस्टम मेट्रो के मौजूदा सिग्नलिंग सिस्टम के साथ ही अटैच रहेगा।

जहां भी सिग्नलिंग सिस्टम में खराबी आएगी या मेट्रो में ब्रेकडाउन होगा, तो वर्चुअल सिग्नल्स की मदद से ट्रेन को आगे ले जाया जा सकेगा। इससे यात्रियों को मेट्रो में फंसना नहीं पड़ेगा।

अभी अगर मेट्रो की किसी लाइन में तकनीकी खराबी आ जाती है। कोई ट्रेन अटकती है, तो उसका असर पूरे रूट पर पड़ता है। डीएमआरसी सिर्फ उन्हीं स्टेशनों तक ट्रेन चला पाती है, जहां से ट्रेन को एक ट्रैक से दूसरे ट्रैक पर शिफ्ट किया जा सकता है। इन परेशानियों को देखते हुए डीएमआरसी लंबे समय से एक विकल्प तलाश रही थी।

मंगू सिंह ने बताया कि वर्चुअल सिग्नलिंग सिस्टम उसी तरह काम करेगा, जैसे मेट्रो का सिग्नलिंग सिस्टम करता है। उन्होंने कहा कि वर्चुअल सिस्टम से मेट्रो को खराबी वाली जगह से किसी नजदीक के स्टेशन तक लाना मुमकिन होगा।

Leave a comment