मौसम विभाग ने दी चेतावनी, एक बार फिर तमिलनाडु-केरल में जताई चक्रवाती तूफान आने की संभावना

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, एक बार फिर तमिलनाडु-केरल  में जताई चक्रवाती तूफान आने की संभावना

नई दिल्ली :  बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. वहीं मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान आने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके गहरे कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है.

आपको बता दें कि, बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो कि अगले 24घंटे में चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. इसी बीच मौसम विभाग ने 2-3दिसंबर को दक्षिणी तमिलनाडु और दक्षिणी केरलमें भारी बारिश  का अनुमान जताया है.

वहीं चक्रवाती तूफान के प्रभाव से तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और आंध्र प्रदेश में 1से 4दिसंबर के बीच बारिश होने की संभावना है. बता दें कि, मौसम विभाग  ने कहा है कि, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. वहीं इस चक्रवाती तूफान के अलर्ट को देखते हुए मछुआरों को समुद्र तट पर जाने की सलाह दी गई है. कन्याकुमारी के कलेक्टर ने कहा है कि, जो मछुआरे अपनी नाव लेकर समुद्र तट पर मछलियां पकड़ने गए हैं वो जल्द से जल्द वापस आ जाएं.

Leave a comment