Twitter के नक्शे कदम पर चला Instagram, ब्लू टिक को लेकर हुआ बड़ा बदलाव

Twitter के नक्शे कदम पर चला Instagram, ब्लू  टिक को लेकर हुआ बड़ा बदलाव

Instagram Blue Tick : ट्विटर के मालिक एल्न मस्क हाल ही में अपने कई फैसलों को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। जहां एक तरफ ट्विटर अपने पैड ब्लू टिक को लेकर चर्चा में बना हुआ था। वहीं दूसीर तरफ ये चलन मेटा तक जा पहुंचा है। दरअसल, ट्विटर की तरह ही अब मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम और फेसबुक ने भी पैड ब्लू टिक की पेशकश की है। अब इसका सीधा मतलब ये है कि लोगों को ब्लू टिक लेने के लिए पैसे देने होंगे। मेटा ने फिलहाल भारत तो नहीं लेकिन यूएस में सर्विस शुरू कर दी है।

ट्विटर और इंस्टाग्राम पहले किसे देते थे ब्लू टिक

बता दे कि एक समय पहले तक ब्लू टिक की सर्विस पैड़ नहीं थी। कुछ चुनिंदा लोगों को ही ब्लू टिक दिया जाता था। ट्विटर की बात करें तो ट्विटर केवल उल्लेखनीय हस्तियों या पत्रकारों को ब्लू टिक दिया करता था। वहीं इंस्टाग्राम पहले मीडिया ऑर्गेनाइजेशन,इनफ्लुएंसर,मशहूर हस्तियों और राजनेताओं को उनके नाम के आगे ब्लू टिक दिया करता था। ब्लू टिक से उस मशहूर शख्स की वेरीफाइड प्रोफाइल की पहचान होती थी, लेकिन अब ब्लू टिक का खेल पूरी तरह से बदलता जा रहा है।

ट्विटर ब्लू टिक के लिए चुकाने पड़ते है ये कीमत

वहीं बीते दिनों ट्विटर ने भारत में ब्लू टिक पेड सर्विस की शुरूआत कर दी है। इसके तहत ब्लू टिक इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 900 और वेब यूजर्स को 650 रूपये हर महीने का भुगतान करना होगा। 650 रूपये महीने के हिसाब से सालाना भुगतान 7, 800 रूपये करना होगा। वहीं अगर आप एनयुएल प्लान लेते है,तो आपको 566 हर महीने के हिसाब से 6,800 रूपये देने होंगे।

Leave a comment