नई दिल्ली: अपनी धरती पर न्यूजीलैंड से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से मिली हार के बाद भारतीय टीम पर कई सवाल उठ रहे हैं। वहीं, 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इससे पहले सेलेक्टर्स ने केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेज दिया गया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ दोनों खिलाड़ियों का फ्लॉप शो जारी हैं।
टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिय-A दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में केएल राहुल ने एक बार फिर निराश किया। उन्होंने अभिमन्यु ईश्वरन के साथ ओपनिंग के लिए उतरे थे, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। पहली पारी में केएल राहुल महज 4 रन ही बना सके, जबकि अभिमन्यु बिना खाता खोले आउट हो गए। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले सेलेक्टर्स की चिंता बढ़ा दी है।
केएल राहुल का फ्लॉश शो जारी
आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंडिया-ए ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 64 रन पर टीम ने अपने पांच बल्लेबाजों को खो दिया। इंडिया-ए के दो बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए।
4 रन बनाकर आउट हुए राहुल
सालमी बल्लेबाजी अभिमन्यू और साई सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हो गए। जिसके बाद केएल राहुल और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। दोनों के बल्ले से 4-4 रन निकले। केएल राहुल को बोलैंड और गायकवाड़ को नासिर ने अपना शिकार बनाया।
Leave a comment