Jammu Kashmir : धारा-370 लागू करवाने के लिए संघर्ष करेंगी महबूबा मुफ्ती

Jammu Kashmir :  धारा-370 लागू करवाने के लिए संघर्ष करेंगी महबूबा मुफ्ती

जम्मू और कश्मीर: मंगलवार को जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को 14 महीनों के बाद रिहा कर दिया गया. इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ एक ऑडियो संदेश जारी कर ऐलान किया है कि वह जम्मू कश्मीर में दोबारा धारा-370 लागू करने के लिए संघर्ष करेंगी.

उन्होंने ऑडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में दोबारा धारा-370 लागू किया जाएगा. इसको लागू करवाने के लिए वह संघर्ष करेंगी. उन्होंने कहा कि मैं आज एक साल से भी ज्यादा अर्से के बाद रिहा हुई हूं. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उस काले दिन का काला फैसला उनके दिमाग में हर रोज खटकता रहा है और इसके लिए वह संघर्ष करेंगी.

उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 के उस काले दिन का काला फैसला हर पल मेरे दिल और रूह पर हर पल वार करता रहा. मुझे एहसास है कि यही कैफियत जम्मू-कश्मीर के लोगों की रही होगी. हम में से कोई भी शख्स उस दिन की बेइज्जती को भूल नहीं सकता.

आपको बता दें जम्मू-कश्मीर में धारा-370 और 35ए हटाने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया था. जिसके बाद 14 महीनों के बाद उन्हें मंगलवार को रिहा कर दिया है. रिहा होते ही महबूहा मुफ्ती ने एक ऑडियो सदेंश शेयर किया है.

Leave a comment