नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर हुई महायुति नेताओं की बैठक में मुख्य रूप से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद और मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, और अजित पवार शामिल हुए। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए किसी विशेष नाम पर सहमति नहीं बन पाई है, लेकिन मंत्रालयों की संख्या और बंटवारे के विषय पर विचार-विमर्श जारी है। आज फिर इस विषय पर बातचीत होने की संभावना है।
वीरवार की रात महायुति की बैठक में देवेंद्र फडणवीस एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल हुए। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। महायुति की यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली। बता दें कि बीजेपी ने महासचिव विनोद तावड़े ने अमित शाह के घर पर उनसे मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के सीएम का ऐलान जल्द हो सकता है।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में अमित शाह ने तीन नेताओं से कैबिनेट पदों की संख्या पर बातचीत हुई। बीजेपी अधिकतम संख्या 20 कहीं समायोजित करना चाहती है। एकनाथ शिंदे को एनसीपी से ज्यादा मंत्रालय मिलने की संभावना जताई गई है। पोर्टफोलियो पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है। मीटिंग के बाद फडणवीस और अजित पवार मुंबई लौटेंगे जबकि शिंदे के दिल्ली में ही रुकने की संभावना। शुक्रवार को फोन पर एक और दौर की बातचीत होगी। आगामी 2 या 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण हो सकता है। शपथ ग्रहण से एक दिन पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी।
Leave a comment