McDonald Lovers हो जाए सावधान, McDonald में कॉफी की जगह परोसा जा रहा है केमिकल!

McDonald Lovers हो जाए सावधान, McDonald में कॉफी की जगह परोसा जा रहा है केमिकल!

नई दिल्लीदुनिया के सबसे मशहूर फास्ट फूड चेन्स में से एक मैकडॉनल्समें बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यह लापरवाही कनाडा के एक आउटलेट से सामने आई है, जब एक गर्भवती महिला ने कॉफी आडर की तो उसे कॉफी की जगह फ्लोर क्लीनर दे दिया गया।

आपको बता दे कि महिला का दावा हा कि लेथब्रिज, अल्बर्टा, मैकडॉनल्ड्स में उन्होंने कॉफी ऑर्डर किया था,लेकिन हदले में उन्हें केमिकल सर्व कर दिया गया। महिला का नाम शेरी हेड है। उन्होंने यह शिकायत मैकडोनाल्ड के अमेरिकी ब्रांच के खिलाफ दर्ज करवाई है। शेरी ने दावा किया कि उन्होंने ड्राइव थ्रू में रुक कर एक Caramel Macchiato ऑर्डर किया था। लेकिन कॉफी की जगह उन्हें एक केमिकल से भरा कप दिया गया।

महिला का दावा है कि उन्होंने कॉफी ऑर्डर किया था लेकिन बदले में उन्हें केमिकल सर्व कर दिया गया. इसकी वजह से उन्हें कई हेल्थ प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ रहा है। अपनी शिकायत में शेरी ने दावा किया है कि केमिकल की वजह से उन्हें गले से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कई और परेशानियों की वजह से जूझ रही है। शेरी ने कहा कि इन समस्याओं से निजात पाने के लिए उन्हें सर्जरी भी करवानी पड़ सकती है। 

शेरी का कहना है कि कॉफी की एक घूंट ली और तुरंत मुंह और गला सुन्न हो गया। इसके बाद में मुंह और गला जलने लगा। अब मेरे गले में में लगातार प्रॉब्लम्स हो रही है और मुझे करेक्टिव सर्जरी करवाने की जरूरत पड़ सकती है। ड्रिंक का एक घूंट लेने के बाद ही शेरी को लगने लगा था कि यह कॉफी तो नहीं है। वह वापस ड्राइव थ्रू की तरफ गईं और मदद मांगी। शेरी के वकीलों ने बताया कि कॉफी की शिकायत करने पर मैकडोनाल्ड के स्टाफ उन पर भड़क गए।

आपको बता दे कि,फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शेरी ने अपनी शिकायत में कंपनसेटरी डैमेज के लिए करीब 24 करोड़ रुपए की डिमांड की है और प्युनिटिव डैमेज के लिए करीब 81 करोड़ रुपए की मांग की हैं। 21 दिसंबर 2021 की इस घटना के बारे में बात करते हुए शेरी ने कहा- मैं डर गई थी। मैंने केमिकल लिक्विड पी लिया था और ऐसा लग रहा था कि किसी को मेरी फिक्र नहीं है।

Leave a comment