MCD ELECTION: किसकी होगी दिल्ली, आज होगा फैसला

MCD ELECTION: किसकी होगी दिल्ली, आज होगा फैसला

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज दिल्ली नगर निकाय (MCD)चुनाव के नतीचे घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव में भाजपा और आप पार्टी में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही एमसीडी चुनाव पर पूरे देश की नजर बनी हुई है। दिल्ली में इस बार वार्ड की संख्या कम की गई है। चुनाव में कुल 250 वार्डों में पर मतदान किया गया है। साथ ही 1349 उम्मीदवारों की आज किस्तम का फैसला किया जाएगा।

इस दिल्ली की जनता ने किस पार्टी पर अपना भरोसा जताया है ये तो आने वाला वक्त ही बताएंगा। वहीं इसकी काउंटिंग आज 8 बजे से शुरू होगी। इसके लिए चुनाव आयोग ने कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए हैं। मतगणना के लिए 68 चुनाव पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है।वोटों की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उम्मीदवारों की मौजूदगी में या उनके प्रतिनिधियों के सामने की जाएगी। इसके अलावा चुनाव आयोग ने ECIL के 136 इंजीनियरों को भी तैनात किया है. इन 42 मतगणना केंद्रों की काउंटिंग को 'secdelhi.in' पर देखा जा सकता है।

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एग्जिट पोल में दिल्ली नगरपालिका चुनाव में पार्टी की जीत की भविष्यवाणी के बाद दिल्ली के लोगों को धन्यवाद दिया और यह भी कहा कि गुजरात में पार्टी के लिए भविष्यवाणी एक "सकारात्मक संकेत" है। तीन एग्जिट पोल ने सोमवार को दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों में AAP की स्पष्ट जीत की भविष्यवाणी की, जिसमें भाजपा दूसरे स्थान पर रही। सभी एग्जिट पोल कांग्रेस को 10 से कम सीटें दे रहे हैं।

Leave a comment