'नौकरियों' वाले बयान को मायावती ने बताया अति-शर्मनाक

'नौकरियों' वाले बयान को मायावती ने बताया अति-शर्मनाक

केंद्र ने फिर दावा किया है कि देश में रोजगार के मौकों की कोई कमी नहीं है बल्कि पर्याप्त कौशल प्राप्त उम्मीदवारों की कमी जरूर है।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि रोजगार की नहीं बल्कि काबिलियत की कमी है। केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर अब विपक्ष हमलावर हो गया है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती से लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है।

प्रियंका गांधी ने कहा है कि जो नौकरियां थीं वह सरकार की लाई गई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं। वहीं मायावती ने संतोष गंगवार और बीजेपी के अन्य मंत्रियों के बयान को हास्यास्पद बताया है। मायावती ने कहा है कि मंत्रियों को इस तरह के शर्मनाक बयान पर माफी मांगनी चाहिए।

बीएसपी चीफ ने ट्वीट कर सरकार के बयान को शर्मनाक बताया। उन्होंने इशारों-इशारों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और श्रम एवं रोजगार मंत्री को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा, 'देश में छाई आर्थिक मंदी आदि की गंभीर समस्या के सम्बंध में केन्द्रीय मंत्रियों के अलग-अलग हास्यास्पद बयान आ रहे हैं। अब देश व खासकर उत्तर भारतीयों की बेरोजगारी दूर करने के बजाए यह कहना कि रोजगार की कमी नहीं बल्कि योग्यता की कमी है, अति-शर्मनाक है जिसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।'

Leave a comment