भारत-अफ्रिका के पहले टेस्ट में ही मयंक ने मचाया धमाल

भारत-अफ्रिका के पहले टेस्ट में ही मयंक ने  मचाया धमाल

गांधी-मंडेला सीरीज के तहत भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। गांधी जयंती पर शुरू हुई इस सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छी रही।

टॉस भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीता और पहले सत्र में भारतीय सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने बढ़िया बल्लेबाजी की मयंक अग्रवाल ने अपने पहले घरेलू टेस्ट मैच में शानदार हाफ सेंचुरी लगाई।

मयंक ने पहले सत्र में 96 गेंद पर 39 रन बनाए। इस पारी में मयंक ने छह चौके और एक छक्का लगाया। दूसरे सत्र में उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी करने में कुछ समय लिया। 14 गेंद खेलने के बाद उन्होंने चौका लगाया। इसके बाद छक्के से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। मयंक ने इस फिफ्टी में सात चौके और दो छक्के लगाए।  

इस मैच से एक ओर जहां रोहित शर्मा 27 टेस्ट खेलने के बाद पहली बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच में ओपनिंग कर रहे थे, वहीं अपने करियर का पांचवां टेस्ट खेल रहे मयंक अग्रवाल का यह भारत में पहला टेस्ट था।

Leave a comment