मयंक को पहली बार टॉप 10 में मिली जगह

मयंक को पहली बार टॉप 10 में मिली जगह

आईसीसी ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। नई रैंकिंग में हाल ही में हुए टेस्ट मैचों के नतीजों का असर दिखाई दिया है। ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, ईशांत शर्मा,  उमेश यादव को भी इसमें फायदा मिला है।

विराट कोहली ने कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में लगाए शतक के दम पर इस  रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से अंकों के अंतर को कम कर लिया। वहीं टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पहली बार शीर्ष-10 में पहुंचने में सफल रहे हैं।

कोहली और स्मिथ के बीच पहले 25 अंकों का अंतर था जो अब तीन अंकों का रह गया। कोहली ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में 136 रनों की पारी खेली थी। इसी शतक के दम पर भारत ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी।

बल्लेबाजों के अलावा भारतीय गेंदबाजों ने ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। ईशांत ने पहली पारी में पांच विकेट अपने नाम किए थे तो वहीं उमेश ने दूसरी पारी में। इन दोनों को भी रैंकिंग अंकों में फायदा हुआ है। ईशांत के 716 अंक हैं जो उनके करियर में अभी तक सबसे ज्यादा हैं, लेकिन वह 17वें स्थान पर हैं।

Leave a comment