Mathura Krishna Janmbhoomi Case: अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद अब सबकी नजरें मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि पर टिकी हैं। इस मामले में लगातार इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को सही मान कर ट्रायल शुरु करने की इजाजत दे दी है। अब इस मामले पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती रजवी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हाई कोर्ट के फैसले से मुसलमानों को निराश होने की जरुरत नहीं हैं। साथ ही मौलाना ने कहा है कि हम मस्जिद की एक ईंट हम किसी को नहीं देने वाले हैं। गौरतलब है कि मथुरा में स्थित शाही ईदगाह मस्जिद विवाद लंबे समय से चला आ रहा है। हिंदू पक्ष के द्वारा मस्जिद के जगह पर पहले मंदिर होने का दावा किया जा रहा है।
हम आरएसएस से भी बात को तैयार
इलाहाबाद हाई कार्ट के फैसले के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती रजवी ने सुप्रीम कोर्ट में जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों का नजरिया एकदम स्पष्ट है कि वो मस्जिद की एक ईट भी हिंदू पक्ष को नहीं देंगे। उन्होंने आगे कहा कि हिंदू पक्ष के साथ ही हम आरएसएस से भी बात करेंगे। रजवी ने कहा कि भारत के मुसलमानों को निराश होने की जरुरत नहीं हैं। हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा कायम रखना होगा। साथ ही रजवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले को आपस में सुलझाने के लिए पहल करने को कहा है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनाया है यह फैसला
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को सुनवाई योग्य माना है। कोर्ट ने शाही ईदगाह मस्जिद की जमीन के स्वामित्व को लेकर हिंदू पक्षकारों की ओर से दाखिल सभी 15 सिविल वादों को पोषणीय मानते हुए मुस्लिम पक्ष की पांचों आपत्तियां खारिज कर दी हैं। हाईकोर्ट अब 12 अगस्त से सभी मुकदमों का एकसाथ ट्रायल शुरू करेगा। उधर, ईदगाह कमेटी ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है।
Leave a comment