IPL 2020 : आईपीएल में आज दिल्ली और पंजाब के बीच मुकाबला, जानें किसका पलड़ा है भारी

IPL 2020 : आईपीएल में आज दिल्ली और पंजाब के बीच मुकाबला, जानें किसका पलड़ा है भारी

नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13 वें सीजन के दूसरे दिन किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों में से पंजाब की टीम का पलड़ा भारी मना जा रहा है, पंजाब की टीम का यूएई में शानदार रिकार्ड है. पंजाब की टीम ने यूएई में एक भी मैच नहीं हारी है.   

लेकिन इस बार दिल्ली की टीम शानदार खिलाडियों से सजी हुई है. दिल्ली की टीम में दिग्गज रविचंद्रन अश्विन के आने से गेंदबाजी में मजबूती मिली हुई है. यूएई की पिच उन्हें काफी मदद मिलेगी. वहीं इस बार दिल्ली खिताबा जीतने की पूरी कोशिश करेगी.

आपको बता दें कि दिल्ली और पंजाब की टीमें आपस में अभी तक 24 बार भिड़ गए है. जिसमें 14 बार पंजाब को जीत मिली है. वहीं दिल्ली के खाते में 10 जीत आई है. जिसकी वजह से पंजाब का पलड़ा भारी है. वहीं दिल्ली पंजाब पर जीत दर्ज का अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी.    

वहीं बात करें दोनों टीमों की बल्लेबाजी की, तो पंजाब की टीम में कप्तान लोकेश राहुल के साथ वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल कधों पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बल्ले बाजी की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाजों पर होगी. दिल्ली में कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ जैसे युवा बल्लेबाज है. इसके साथ ही टीम शिखर धवन अजिंक्य रहाणे पर भी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी.  

Leave a comment