देश की जनता पर महंगाई की जबरदस्त मार, CNG और PNG के दामों में इजाफा, जानें

देश की जनता पर महंगाई की जबरदस्त मार, CNG और PNG के दामों में इजाफा, जानें

नई दिल्ली:  देश की जनता पर एक बार फिर मंहगाई की मार पड़ी है. देश में पेट्रोल और डीजल के दामों के बाद सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी और पीएनजीकीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सीएनजी के दामों 70 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं पीएनजी में91 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार तीसरे दिन शांति बनी रही है.

वहीं मार्च महीने के पहले दिन ही एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए थे. मार्च के महीन के पहले दिन देश के राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर के दामों में 25 रूपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 819 रूपये हो गई है.फरवरी के महीन में तीसरी बार सिलेंडर के दामों में इजाफा किया है. दिल्ली में गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 794 रूपये का हो गया है. पहले इसकी कीमत 769 रूपये थी. इस महीने में सिलेंडर के दामों में 100 रूपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. फरवरी के महीन में सबसे पहले 4 फरवरी को 25 रूपये और 14 फरवरी को 50 रूपये इसके साथ ही आज यानि 25 फरवरी को 25 रूपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके बाद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं लोगों को दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी पिछले तीन दिनों से पेट्रोल और दामों में शांति है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अभी 91.17रुपये पर ही मिल रहा है. इसके साथ ही डीजल की 81.47  बिक रहा है.

Leave a comment