Maruti Ertiga Tour M डीजल भारत में हुई लॉन्च

Maruti Ertiga Tour M डीजल भारत में हुई लॉन्च

इस साल मई में मारुति सुजुकी ने Ertiga Tour M वेरिएंट को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था। उर उसके बाद कंपनी ने इसका CNG वर्जन इसी साल जुलाई में लॉन्च किया था। और अब कंपनी ने Ertiga Tour M को आगे बढ़ाते हुए Ertiga Tour M डीजल को लॉन्च कर दिया है।

जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये रखी थी Ertiga Tour M मॉडल विशेष रूप से टैक्सीकैब और टूर ऑपरेटरों के लिए के लिए ही बनाया गया है। यानी यह कमर्शियल सेगमेंट के लिए है।

मारुति अर्टिगा का Tour M डीजल वेरियंट VDi ट्रिम पर बेस्ड है। डीजल वेरियंट में Ertiga Tour M के ज्यादातर फीचर बनाए रखे गए हैं। Ertiga Tour M में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, ORVMs, हबकैप्स और LED इंफ्यूज्ड रियर कॉम्बिनेशन लैंप्स दिए गए हैं। अर्टिगा का Tour M डीजल वेरियंट व्हाइट, सिल्वर और ब्लैक इन 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

मारुति Ertiga Tour M के डीजल वेरियंट में पावर विंडोज, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, रियर AC वेंट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs, रिमोट से कीलेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं। नए रेगुलेशंस के मुताबिक, मारुति की इस मल्टी पर्पज वीइकल में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर दिए गए हैं।

Leave a comment