Markaz Maulana Saad Fourth Police Notice: मौलाना साद को दिल्ली पुलिस का चौथा नोटिस, सरकारी लैब में कोरोना जांच कराने की दी सलाह

Markaz Maulana Saad Fourth Police Notice: मौलाना साद को दिल्ली पुलिस का चौथा नोटिस, सरकारी लैब में कोरोना जांच कराने की दी सलाह

नई दिल्ली: मरकज के मौलाना साद को दिल्ली पुलिस ने चौथा नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस जारी करके मौलाना को कोरोना वायरस की जांच को सरकारी लैब में कराने की सलाह दी है. पुलिस का कहना है कि मौलाना साद पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रहे है. लगातार मौलाना पुलिस की गिरफ्तारी से डरकर भाग रहा है. जिससे मामले की जांच करने में बहुत परेशानी हो रही है. बता दें कि मौलाना साद को पुलिस पहले ही तीन नोटिस कर चुकी है. साद की ओर से दो का जवाब दिया गया है. जिसमें मरकज के मुखिया से मरकज के आय, पैन कार्ड, गतिविधियों और भीड़ के इकट्ठा करने आदि संबंधित सवाल पूछे गए थे.

मौलाना साद के पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि हम पहले ही दो नोटिस का जवाब दे चुके है. मौलाना साद की कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. तीसरे नोटिस का जवाब रविवार तक देंगे. चौथा नोटिस का जवाब हमने पहले ही दे दिया था. मौलाना साद की निजी और सरकारी लैब में जांच करवाई गई है. जो निगेटिव ही आई है. बता दें कि मौलाना मुहम्मद साद ऑडियो जारी कर बेटे और अधिवक्ता के जरिये लगातार दावा कर रहा है कि वह भूमिगत नहीं है बल्कि, दिल्ली के जामिया थाना क्षेत्र स्थित जाकिर नगर में रह रहा है. वह पुलिस की निगरानी में है लेकिन, पुलिस उसे वहां जाकर नहीं पकड़ रही है और उत्तर प्रदेश के शामली स्थित फार्म हाउस और तब्लीगी मरकज में छापे मार रही है.

बताते चले कि मौलाना साद पुलिस से छिपा होने का दावा नहीं कर रहे है तो पुलिस मौलाना को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है. जबकि मौलाना के गिरफ्तार होने के बाद से ही क्राइम ब्रांच पूरे मामले की सही जांच कर पाएगी. मौलाना लगातार पुलिस की निगरानी में होने का दावा कर रहा है. जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे है. आखिर पुलिस कब मौलाना साद को गिरफ्तार करेगी.

 

Leave a comment