Maria Teresa Death To Corona Virus: स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा की कोरोना से मौत, इलाज के दौरान पेरिस में हुआ निधन

Maria Teresa Death To Corona Virus: स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा की कोरोना से मौत, इलाज के दौरान पेरिस में हुआ निधन

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण से स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा की मौत हो गई.  मारिया 86 साल की थीं. इसकी जानकारी उनके भाई प्रिंस सिक्सटो एनरिके डी बॉरबोन ने एक फेसबुक पोस्ट में दी. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनका इलाज चल रहा था. पूरी दुनिया में किसी रॉयल फैमिली से होने वाली यह पहली मौत है. देश-दुनिया के कई लोग इस बीमारी की चपेट में आए हैं लेकिन, मौत के मामले में स्पेन से यह बड़ी खबर सामने आई है. बता दें, यूरोपीय देशों में इटली के बाद स्पेन ही कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है.

स्पेन की राजकुमारी टेरेसा के भाई ने पोस्ट में लिखा कि महारानी टेरेसा कोरोना पॉजिटिव पाई गईं और 86 साल की प्रिंसेस की मौत पेरिस में हो गई. प्रिंसेस का जन्म 1933 में पेरिस में हुआ था. उनकी पढ़ाई लिखाई फ्रांस में हुई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वे पेरिस के सॉरबोने और मैड्रिड की कमप्लूटेंस यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थीं. प्रिंसेस मारिया टेरेसा को रेड प्रिंसेस के नाम से भी जाना जाता था क्योंकि उनके विचार काफी बेलाग थे और सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती थीं.

इटली के बाद स्पेन में भी कोरोना वायरस से हाहाकार मचा है. इटली के बाद यहां पर सबसे ज्यादा मौतें हुई है. बताया जा रहा है कि स्पेन में कोरोना वायरस से 3400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. दो देशों स्पेन और इटली ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है जहां, कोरोना वायरस सबसे पहले पनपा था. स्पेन की पार्लियामेंट ने यहां इमरजेंसी लगा दिया है जिसके अभी और बढ़ाए जाने की संभावना है. वहीं, भारत में कोरोना वायरस ने तेजी से पैर पसार लिए है कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या हजार को पार कर गई है. जिससे 25 लोगों की मौत भी हो गई है. भारत मे 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है.    

 

Leave a comment