प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार, सर्दी से ठिठुराए लोग, जानें आज का AQI

प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार, सर्दी से ठिठुराए लोग, जानें आज का AQI

नई दिल्ली: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी हैं तो दूसरी और उत्तरी भारत में ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं। दिल्ली में ठंड हवा चलने के साथ-साथ तापमान में गिरावट दर्ज की गई हैं। वहीं दिल्ली और आसपास के राज्यों में सुबह से ही ठंडी हवा महसूस की गई जिससे लोगों को आग का सहारा लेना पड़ा। वहीं बात करें प्रदूषण स्तर की तो बीते दिन से प्रदूषण में मामूली कमी देखी गई हैं। जिसके बाद प्रदूषण स्तर 250 के पार हैं।

 दिल्ली की हवा में सुधार

 सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, दिल्ली में एक्यूआई 259 दर्ज किया गया हैं जो खराब श्रेणी में है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो अगले सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज होने लगेगी. दिल्ली में 13 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।

वहीं हरियाणा, यूपी समेत उत्तरी भारत में भी तापमान में कमी आई हैं वहीं सर्दी बढ़ रही हैं। हरियाणा में सुबह ठंडी हवा चल रही थी वहीं कोहरे भी नजर आया हैं। यूपी की बात करें तो यूपी में सुबह मौसम साफ नजर आया लेकिन राज्य के कुछ इलाकों में सर्दी बढ़ती जा रही हैं।

क्या हैं AQI

शून्य से 50- अच्छा

51 से 100- संतोषजनक

101 से 200- मध्यम

201 से 300- खराब

301 से 400- बहुत खराब

401 से 500- गंभीर

Leave a comment