एनसीडीसी शाखा में कई गंभीर, नए रोग एवं वायरस की जांच और विश्लेषण होगा- अनिल विज

एनसीडीसी शाखा में कई गंभीर, नए रोग एवं वायरस की जांच और विश्लेषण होगा- अनिल विज

अंबाला:  हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि उत्तर भारत की पहली राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की शाखा जल्द अम्बाला छावनी के नग्गल में स्थापित होगी। राष्ट्रीय स्तर की इस शाखा में कई गंभीर, नए रोग, वायरस इत्यादि की जांच होगी और उनके आंकड़ों का विश्लेषण हो सकेगा।

स्वास्थ्य मंत्री विज आज अंबाला में एनसीडीसी शाखा की स्थापना के लिए आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शाखा को स्थापित करने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और जो कार्य किए जाने हैं उन्हें पूरा किया जाए।

बैठक में दिल्ली से आए केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक एवं एनसीडीसी निदेशक डा. अतुल गोयल के अलावा, एनसीडीसी के प्रिंसिपल कंसल्टेंट डा. सुनील गुप्ता, केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की सीनियर रीजनल डायरेटर डा. अमरजीत कौर, सीनियर आर्किटेक्ट राजीव कन्नौजिया, एनसीडीसी की ज्वाइंट डायरेक्टर डा. शिखा वर्धन, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डा. सोनिया त्रिखा खुल्लर, सीएमओ अम्बाला डा. कुलदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, बैठक से पहले अधिकारियों की टीम ने नग्गल में साइट का निरीक्षण किया और विचार-विमर्श किया।

दिल्ली में होते थे अब तक आधुनिक टेस्ट, अब अम्बाला में होंगे - अनिल विज’

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया अब तक इस प्रकार के टेस्ट केवल दिल्ली स्थित एनसीडीसी में होते थे, मगर अब अम्बाला में इसके स्थापित होने से अम्बाला उत्तर भारत का प्रमुख जांच केंद्र बन जाएगा। इससे समय की बचत भी होगा। समूचे उत्तर भारत से गंभीर एवं नई बीमारियों के सेंपल अम्बाला स्थित लैब में चौक किए जाएंगे और जीवाणुओं पर रिसर्च भी यहीं पर की जाएगी। इसके बाद जांच में जो नतीजे आएंगे उसी हिसाब से ईलाज का परामर्श स्वास्थ्य विभागों को दिया जाएगा। शाखा द्वारा विभिन्न वैक्सीन, दवाइयों व अन्य नैदानिक किट की उपलब्धता के लिए भी कार्य करेगा।

Leave a comment