Paris Olympics 2024: मनु भाकर रचने वाली है इतिहास, 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में बनाई जगह

Paris Olympics 2024: मनु भाकर रचने वाली है इतिहास, 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में बनाई जगह

Manu Bhaker In Olympics: पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रही हैं। पेरिस ओलंपिक में लगातार दो कांस्य पदक जितने के बाद वो एक और पदक की रेस में पहुंच गईं हैं। शुक्रवार को मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में कमाल का प्रदर्शन किया है। क्वालिफिकेशन राउंड में मनु भाकर दूसरें नंबर पर रहीं। और इसी के साथ उन्होंने फाइनल में जगह बना ली है। गौरतलब है कि मनु भाकर तीसरी मेडल के लिए तीसरी बार, एक ही ओलंपिक में उतरेंगी। मनु भाकर ने पहला कांस्य पदक 10 मीटर एयर पिस्टल में और दूसरा कांस्य पदक मनु और सरबजीत ने साथ मिल कर जीता। हालांकि, भारत ने इस ओलंपिक में कुल तीन मेडल जीते हैं और तीनों ही मेडल शूटिंग में ही प्राप्त हुआ है। 

ईशा हुईं ओलंपिक से बाहर

मनु भाकर ने प्रिसीजन राउंड में 294 और रैपिड राउंड में 296 का स्कोर बनाया। कुल स्कोर मनु का 590 का रहा और उन्होंने 24 एक्स लगाए। पहले स्थान पर हंगरी की मेजर वेरोनिका रहीं। उन्होंने प्रिसीजन राउंड में 294 और रैपिड राउंड में 298 का स्कोर बनाया। वेरोनिका का कुल स्कोर 592 का रहा और उन्होंने 27 एक्स यानी परफेक्ट 10 लगाए।वहीं, इसी स्पर्धा में भारत की एक और शूटर ईशा सिंह 581 के स्कोर के साथ 18वें स्थान पर रहीं। उन्होंने प्रिसीजन राउंड में 291 का स्कोर बनाया, जबकि रैपिड राउंड में ईशा का स्कोर 290 रहा।

इतिहास बनाने के करीब मनु भाकर

ओलंपिक में पहले ही शूटिंग में कांस्य पदक जीत कर इतिहास बनाने वाली मनु भारक ने दूसरा मेडल जीत कर और एक नया कीर्तिमान रच दिया। मनु भाकर ने अगर तीसरा मेडल जीत लिया तो वो भारतीय इतिहास की पहली खिलाड़ी होंगी जिनके नाम तीन ओलंपिक मेडल होंगे। फिलहाल वो सुशील कुमार, पीवी सिंधु की तरह 2 ओलंपिक मेडल जीत चुकी हैं। मनु जिस तरह की फॉर्म में हैं उसे देखकर ये काम नामुमकिन भी नहीं लग रहा है। मनु कल यानी शनिवार को 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का फाइनल खेलेंगी।

Leave a comment