अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर बोले मनमोहन

अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर बोले मनमोहन

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को अनुच्छेद 370पर बोला जिसमें उन्होंने कहा किअनुच्छेद 370के प्रावधानों को समाप्त करने का सरकार का फैसला देश के अधिकतर लोगों की अभिलाषा के अनुसार नहीं है। सरकार को जम्मू- कश्मीर के नागरिकों की आवाज को भी सुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत ‘‘गहरे संकट’’ के दौर से गुजर रहा है और इसे समान विचार वाले लोगों के सहयोग की जरूरत है। ‘‘देश की अधिकांश जनता की अभिलाषा का इसमें ध्यान नहीं रखा गया। महत्वपूर्ण है कि इन सभी लोगों की आवाज सुनी जाए। हम केवल अपनी आवाज उठाकर सुनिश्चित कर सकते हैं कि दूरगामी रूप से भारत का विचार जीवंत रहे, जो हमारे लिए बहुत पवित्र है।’’

मनमोहन सिंह ने अपने पूर्व कैबिनेट सहयोगी एस जयपाल रेड्डी को श्रद्धांजलि देने के बाद पहली बार जम्मू- कश्मीर के विशेष दर्जे को हटाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने रेड्डी के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह ऐसे कठिन समय में हमें छोड़कर गये हैं जब ‘‘बुरी ताकतें भारत के विचार को तबाह करने पर आमादा लगती हैं।’’ उन्होंने कहा कि रेड्डी आशावादी थे और अच्छे इंसान थे।बता दे कि माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा के महासचिव डी राजा समेत कई नेताओं और पूर्व नौकरशाहों ने रेड्डी को श्रद्धांजलि दी।

Leave a comment