मणिपुर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट के जजों का डेलिगेशन, राहत शिविरों का करेंगे दौरा

मणिपुर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट के जजों का डेलिगेशन, राहत शिविरों का करेंगे दौरा

Manipur News: मणिपुर में मौजूदा हालातों का जायजा लेने के लिए आज सुप्रीम कोर्ट के जजों का 6सदस्यीय डेलिगेशन मणिपुर पहुंचा। इस डेलिगेशन का नेतृत्व न्यायमूर्ति बीआर गवई की अगुवाई में किया गया है। दरअसल, इस समय मणिपुर जातीय हिंसा से जूझ रहा है। इसी वजह से हालातों का जायजा लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट के जजों का डेलिगेशन मणिपुर के इंफाल पहुंचा हैं। इसके बाद सभी राहत शिविरों का दौरा करेंगे।

बता दें, SC के जजों के इस डेलिगेशन में न्यायमूर्ति बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, जस्टिस एमएम सुंदरेश, न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर शामिल हैं।

मणिपुर पहुंचा SC के जजों का डेलिगेशन

आज सुप्रीम कोर्ट के जजों का 6सदस्यीय डेलिगेशन मणिपुर पहुंच चुका हैं। जिसके बाद वह सभी चुराचांदपुर के राहत शिविर के लिए रवाना हुए। बता दें, मणिपुर में काफी समय से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच जातीय हिंसा छिड़ी हुई है। जिसकी वजह से पूरे राज्य में अशांति का माहौल बना हुआ है।

चुराचांदपुर में मैतेई समुदाय का आना मना

दरअसल, जजों के इस डेलिगेशन से पहले चुराचांदपुर बार एसोसिएशन ने एक बयान जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था 'शांति और सार्वजनिक व्यवस्था के हित में, मैतेई समुदाय के जज हमारे जिले में कदम नहीं रखेंगे। फिर चाहे वह सुप्रीम कोर्ट के डेलिगेशन में ही शामिल क्यों ना हो। बता दें, न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर समेत जस्टिस डी. कृष्णकुमार और जस्टिस गोलमेई गैफुलशिलू चुराचांदपुर नहीं गए। क्योंकि वे सभी मैतेई समुदाय से आते हैं।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति गवई मणिपुर के सभी जिलों में लीगल सर्विस कैंप का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा चिकित्सा शिविरों का भी वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा।

Leave a comment