मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, ASIAN CUP में जीता कांस्य पद

मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, ASIAN CUP में जीता कांस्य पद

नई दिल्ली: एशियन कप टेबल टेनिस 2022 में भारतीय महिला खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि भारतीय महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा ने एशियन कप टेबल टेनिस 2022 में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस पदक को जीतने के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है। 39 साल के इस टूर्नामेंट के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि बत्रा ने तीसरा स्थान पर कब्जा किया है इससे पहले 2015 में शरत कमल ने और 2019 में जी साथियान ने छठा स्थान हासिल किया था। वहीं इस पद के बाद मनिका को कांस्य पद के साथ-साथ एक करोड़ 63 लाख रुपये की इनामी राशि मिली है।

कांस्य पद जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी

दरअसल मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस 2022 में कांस्य पद अपने नाम किया है और इस पद को जीतन के बाद वह देश की पहली महिला बनी है जिसने इस टूर्नामेंट में कांस्य पद हासिल किया है। इस मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 6 टेबल टेनिस महिला खिलाड़ी हिना हयात को 4-2 से बत्रा ने शिकस्त दी, हालांकि सभी भारतीय को उम्मीद थी कि वह इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर गोल्ड पर कब्जा करेंगी, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें जापान की चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मीमा इतो ने हरा दिया। इस हार के साथ ही बत्रा का गोल्ड जीतने का सपना टूट गया। वहीं उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया।

सेमीफाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

इतना ही नहीं मनिका बत्रा एशियन कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली भी पहली खिलाड़ी बनीं है। उन्होंने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की खिलाड़ी चेन सू यू को 4-3 से हराया था। मनिका ने विश्व की 23वें नंबर की रैंकिंग वाली चीनी ताइपे की खिलाड़ी चेन सू यू पर क्वार्टर फाइनल में शानदार जीत दर्ज की थी। उन्होंने चेन सू यू को 6-11, 11-6, 11-5, 11-7, 8-11, 9-11, 11-9 से हराया था और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

पीएम ने दी बधाई

पीएम मोदी ने मनिका बत्रा को बधाई दी है। पीएम ने कहा कि मैं मनिका बत्रा को एशियाई कप में भारतीय टेबल टेनिस में कांस्य जीतकर इतिहास रचने के लिए बधाई देता हूं। उसकी सफलता पूरे भारत में कई एथलीटों को प्रेरित करेगी और टेबल टेनिस को और भी लोकप्रिय बनाएगी।  इस ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने मनिका को टैग भी किया।

राष्ट्रपति ने दी बधाई

इसके अलावा देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई दी है। राष्ट्रपति ने कहा कि एशियाई कप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बनकर खेल इतिहास रचने के लिए मनिका बत्रा को बधाई। उसने टूर्नामेंट में शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ियों को हराया। यह जीत हमारे युवाओं, विशेषकर लड़कियों को उनकी उत्कृष्टता का अनुकरण करने के लिए प्रेरित करेगी।

Leave a comment