Man Buys BMW From 900 Kg Coin Savings : ट्रक में 900 किलो चिल्लर लेकर चीनी शख्स पहुंचा BMW खरीदने, जानें फिर क्या हुआ..

Man Buys BMW From 900 Kg Coin Savings : ट्रक में 900 किलो चिल्लर लेकर चीनी शख्स पहुंचा BMW खरीदने, जानें फिर क्या हुआ..

नई दिल्ली :चिल्लर कहे खुल्ले पैसे कहे या फिर चेंज पैसे बात तो एक ही है. चिल्लर से तो सभी परेशान है. वहीं चिल्लर ज्यादातर बच्चों के हाथ में ज्यादा नजर आते है. अब इससे तो भगवान भी परेशान हो गए हैं. आजकल तो हाल ये है कि, मंदिरों के मुख्य द्वार के पास के दान पेटी में एक नोटिस लगा होता है जिसमे लिखा होता है की 'कृपया सिक्‍के न डालें'. इसी बीच अब खबर ये है कि, चीन के टोंगरेन नाम के शहर में रहने वाला यह शख्स जब एक ट्रक में सिक्के भरकर बीएमडब्लू कार के शोरूम पहुंचा.

आपको बता दें कि, चीन के टोंगरेन नाम के शहर में रहने वाला यह शख्स जब एक ट्रक लेकर बीएमडब्लू कार के शोरूम पहुंचा. तब वहां के कर्मचारी ट्रक में भरे हुए सिक्के देखकर हैरान रह गए. शोरूम के मैनेजर को उसने बताया कि वह कार खरीदना चाहता है. चिल्‍लर को लेकर हमेशा किचकिच की खबरें आती रहती है. कभी लेकिन यहां तो चीनी ग्राहक के साथ ऐसा हुआ जब ये इतने सरे सिक्के शोरूम पर पहुंचा और कहा मुझे कार खरीदनी है तब दूकानदार पूरी तरह से टेंशन में आ गया और बोला की इतने सरे चिल्लर सिक्के मै कैसे गिनूंगा और इसे कहा जमा करूंगा कौन सा बैंक इन सिक्कों को लेगा.

वहीं क्या हुआ कि, उस दूकानदार की बात सुनने के बाद जो ग्राहक इतने सारे सिक्के लेकर पहुंचा था,वो काफी निराश हो गया और उसके बाद उसने अपने मन की बात दूकानदार से बताई उसने दुकानदार को बताया कि यह कार खरीदने का सपना मैं कई वर्षों से देख रहा हूं. इसके लिए दिन रात मेहनत की, पाई-पाई जोड़ी और तब जाकर मै इतनी बड़ी रकम इकठ्ठा कर सका हूँ और जब ग्राहक ने ये बात दूकानदार से बताई तब दूकानदार का दिल पिघल गया और वो उस चीनी ग्राहक को कार देने के लिए तैयार हो गया और तब जाकर उस ग्राहक का वर्षों से देखा गया सपना पूरा हो सका.

 

Leave a comment