मलयालम एक्टर पर लगा सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप, एक्टर ने सोशल मीडिया पर जारी किया बयान, कहा- ये आरोप झूठे...’
Malayalam Actor, Sexual Assault Case: बॉलीवुड इंडस्ट्री से अक्सर सेलेब्स के साथ यौन शोषण का मामला सामने आता रहता है। इंडस्ट्री की कई हस्तियों पर यौन शोषण के आरोप भी लगाए जा चुके है। एक ऐसा ही मामला मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से सामने आया है, जहां एक महिला ने मशहूर मलयालम एक्टर निविन पॉली पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है।
एक महिला ने एक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि एक्टर ने उसे उच्छे रोल का झांसा देते हुए साल 2023 में दुबई बुलाया था। जिसके बाद एक्टर ने होटल के कमरे में उसके साथ यौन उत्पीड़न किया था। इस घटना के बाद सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए एक्टर निविन पॉली के खिलाफ गैर-जमानती मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद अब एक्टर ने जवाब देते हुए इन आरोपों को झूठ करार दिया है।
सोशल मीडिया पर जारी किया बयान
इस मामले के सामने आते ही एक्टर निविन पॉली ने अपने ऊपर लगे सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा ‘मुझे एक झूठी खबर मिली है कि मेरे ऊपर एक महिला के साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया गया है।
मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये सारे आरोप पूरी तरह से झूठे और गलत है। मैं अपने ऊपर लगाए गए इन आरोपों को निराधार साबित करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हूं। मैं जिम्मेदार लोगों को सामने लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए तैयार हूं।’
अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए उन्होंने आगे लिखा ‘मैं अपने फैंस को मेरे प्रति चिंता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। बाकी सब कानूनी तौर पर निपटा जाएगा।’
क्या है पूरा मामला?
एक्टर पर एक महिला ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए कहा है कि ये मामला 2023 का है। पीड़िता ने बताया कि उसे अच्छे रोल का झांसा देकर देते हुए दुबई बुलाया और होटल के कमरे में इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद केस दर्ज कराया गया।
Leave a comment