Makar Sankranti : देशभर में मकर संक्रांति की धूम, PM MODI ने देशवासियों को दी बधाई

Makar Sankranti : देशभर में मकर संक्रांति की धूम, PM MODI  ने देशवासियों को दी बधाई

नई दिल्ली: देश में मकर संक्रांति का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसके साथ ही आज ही के दिन पोंगल का त्योहार मनाया जाता है. मकर संक्रांति का एक अपना अलग ही महत्व है. इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करता है. मकर संक्रांति का दिन दान और पुण्य के लिए काफी शुभ माना जाता है. इस शुभ दिन पर लोगों नदी में स्नान करते है.

मकर संक्रांति के दिन देश के सभी तीर्थस्थलों पर श्रद्धालु स्नान करते है. इसके साथ लोग दान-पुण्य का कार्य करते है. मकर संक्रांति को खिचड़ी भी कहा जाता है. इस दिन खिचड़ी का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. मकर संक्रांति के दिन देश के कई राज्यों में पतंग उडाई जाती है. यह त्योहार हमारे जीवन में सूर्य के महत्व को भी बताता है. इस दिन सुबह के समय घर में तिल और गुड़ के लड्डू का सेवन करते है. इसके साथ ही रात को खाने में खिचड़ी का सेवन करते है.

इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें.

पीएम मोदी ने कहा कि मकर संक्रांति को भारत के कई हिस्सों में उत्साह के साथ चिह्नित किया जाता है. उन्होंने कहा कि यह शुभ त्योहार भारत की विविधता और हमारी परंपराओं की जीवंतता को दर्शाता है. यह मातृ प्रकृति के सम्मान के महत्व को भी पुष्ट करता है.

Leave a comment