Pakistan train accident: पड़ोसी देश पाकिस्तान में दर्दनाक रेल हादसा, 33 लोगों ने गंवाई अपनी जान

Pakistan train accident: पड़ोसी देश पाकिस्तान में दर्दनाक रेल हादसा, 33 लोगों ने गंवाई अपनी जान

नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान में आज तड़के सुबह 3बजकर 45मिनट पर एक भयकर रेल हादसा हो गया. पाकिस्तान के दक्षिण सिंध प्रांत में डहारकी इलाके में दो ट्रेनें मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस आपस में टकरा गई. इस हादसे के कारण 33लोगों की मौत हो गई है. ताजा जानकारी के अनुसार सर सैयद एक्सप्रेस, घोटकी शहर के पास रायती और ओबरो रेलवे स्टेशनों के बीच मिल्लत एक्सप्रेस से टकरा गई. मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस में भिड़ंत में अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि अभी भी कई लोग रेल के डब्बों में फंसे हुए हैं. बचाव और राहत कार्य जारी है. कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

एआरवाय न्यूज के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मिल्लत एक्सप्रेस की बोगियां अनियंत्रित होकर दूसरी ट्रैक पर जा गिरीं और सामने से आ रही सर सैयद एक्सप्रेस उससे टकरा गई. इस कारण मिल्लत एक्सप्रेस की 8और सर सैयद एक्सप्रेस की इंजन समेत चार बोगियों ट्रैक से उतर गईं. इस हादसे में अब तक 30के मारे जाने की खबर है, जबकि 50लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दे कि मिल्लत एक्सप्रेस कराची से सरगोधा और सर सैयद एक्सप्रेस रावलपिंडी से कराची जा रही थी.

बता दे कि रेस्क्यू टीम हादसे के जगह पर पहुंच चुकी है, और राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है. इसके साथ ही बोगियों के पलट जाने के कारण कई लोग बोगियों में बुरी तरह फंसे हुए हैं. जिन्हें ट्रेन काटकर ही वहां से निकाला जा सकता है. हालांकि, अभी तक हेवी कटर्स और मशीनरी यहां नहीं पहुंची है. इस हादसे की वजह से अन्य ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.

Leave a comment