केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे का बड़ा बयान, अगले दो-तीन महीने में महाराष्ट्र में बनेगी BJP की सरकार

केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे का बड़ा बयान, अगले दो-तीन महीने में महाराष्ट्र में बनेगी BJP की सरकार

नई दिल्ली. वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. रावसाहेब दानवे ने दावा करते हुए कहा है कि अगले दो तीन महीनों में महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. उनकी यह भविष्यवाणी खूब चर्चा बटोर रही है. 

दरअसल, विधान परिषद चुनाव प्रचार के दौरान रावसाहेब दानवे अपने एक बयान में कहा कि यह मत समझो कि राज्य में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, आपको साफ-साफ बता रहा हूं आने वाले दो-तीन महीने में महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनने जा रही है और आप लोग इसे याद रखिएगा.
 
उन्होंने आगे बीजेपी कार्यकर्ताओं को यह भी कहा कि राज्य में सरकार कैसे बनेगी यह मैं आपको नहीं बताऊंगा, यह उन्हें बताऊंगा वो भी सरकार स्थापित करने के बाद. रावसाहेब ने कहा कि हम तो सिर्फ इंतजार कर रहे हैं मौजूदा चुनाव खत्म हो जाए. 
 
बता दें कि इससे पहले बिहार चुनाव के परिणाम आने के ठीक एक दिन बाद 11 नवंबर को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि राज्य की ठाकरे सरकार चार साल भी नहीं चलेगी. जिसके बाद से महाराष्ट्र सरकार को लेकर कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई थी.
 
 
 

Leave a comment