MAHARASHTRA: शिंदे-फडणवीस की सरकार ने हासिल किया बहुमत, ‘ED की वजह से हमारी सरकार बनी’

MAHARASHTRA: शिंदे-फडणवीस की सरकार ने हासिल किया बहुमत, ‘ED  की वजह से हमारी सरकार बनी’

मुंबई:  महाराष्ट्र की नई सरकार एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया है। उन्होंने विधानसभा में बहुमत परीक्षण पास कर लिया है। उनको 164वोट मिले हैं। वहीं सरकार के विपक्ष में 99वोट पड़े है। साथ ही कई विधायक अपने वोट नहीं डाल पाए है। जिसके वजह से विपक्ष को काफी नुकसान हुआ है। जिसकी वजह से उद्धव और एनसीपी और कांग्रेस को जबरदस्त झटका लगा है।

वोटिंग के दौरान विधानसभा में हंगामा भी हुआ। यहां जब विधायक प्रताप सरनायक ने शिंदे सरकार के सपोर्ट में वोट किया तब उद्धव गुट ने ED-ED के नारे लगाये।इस पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में ED की सरकार है। E-एकनाथ शिंदे, D-देवेंद्र फडणवीस।बता दें कि शिवसेना विधायक संतोष बांगड़ ने शिंदे सरकार के समर्थन में वोट किया. संतोष ने आज ही उद्धव का दामन छोड़कर शिंदे गुट को ज्वाइन किया है। आपको बता दें कि विपक्ष के चार विधायक वोट नहीं डाल पाये। इसमें कांग्रेस के अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार और एनसीपीके अन्ना बंसोडे, संग्राम जगताप शामिल हैं। ये चारों लेट हो गये थे। फिर इनको सदन के अंदर नहीं जाने दिया गया।

महाराष्ट्र उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि मैंने कहा था कि मैं वापस आऊंगा, लेकिन जब मैंने ऐसा कहा तो कई लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया। मैं आज वापस आया हूं और उन्हें (एकनाथ शिंदे) अपने साथ लाया हूं। मैं उन लोगों से बदला नहीं लूंगा जिन्होंने मेरा मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि राजनीति में विरोधियों की आवाज सुनने के लिए सभी को तैयार रहना चाहिए। हमने देखा कि सोशल मीडिया पर बयान देने और पोस्ट करने के लिए लोगों को जेल में डाल दिया गया। हमें उचित तरीके सेआलोचना का जवाब देना चाहिए।

Leave a comment