Pune: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में लगी आग

Pune: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया  में लगी आग

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल गेट 1 के अंदर एसईजेड 3 बिल्डिंग की चौथी और पांचवीं मंजिल पर आग लग गई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम  मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम जारी है. इसके साथ ही एनडीआरएफ की एक टीम भी पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पहुंच गई है.

वहीं आग लगने की वजह का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में ही कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड बन रही है, जिसकी आपूर्ति भारत समेत कई देशों में की जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि जिस जगह आग लगी है, वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत है. वैक्सीन और वैक्सीन निर्माण संयंत्र सुरक्षित हैं.

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ-ओनर अदार पूनावाला ने कहा कि आपकी चिंता और प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद है. अब तक की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आग लगने से कोई जनहानि या बड़ी चोटें नहीं आई हैं, कुछ मंजिलों के नष्ट हो जाने के बावजूद है.

पुणे पुलिस आयुक्त ने कहा कि मंजरी प्लांट में आग लग गई थी. जहां कोरोना वैक्सीन का उत्पादन किया जा रहा था वहां कुछ नहीं हुआ है.दमकल विभाग का कार्य चल रहा है.  इमारत को पूरी तरफ से खाली करा लिया गया है. लेकिन हम फिर से जांच कर रहे हैं. एक घंटे में आग बुझाई जाएगी. उन्होंने बताया कि टीका के भंडारण में कोई समस्या नहीं है.

Leave a comment