MAHARASHTRA: सियासी संकट के बीच ED ने मारी एंट्री, संजय राउत ने बताई बगावत की वजह

MAHARASHTRA: सियासी संकट के बीच ED ने मारी एंट्री, संजय राउत ने बताई बगावत की वजह

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सियासी संकट कम होनी की बजाए बढ़ता जा रहा है। एक तरफ उद्धव ठाकरे सीएम के पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार है तो दूसरी ओर बागी नेता एकनाथ के साथ विधायकों का समर्थन बढ़ता जा रहा है। वहीं इस सियासी संकट के बीच संजय साउत ने एक बड़ा बयान दिया है। राउत ने कहा कि जीत उद्धव ठाकरे की ही होगी।

दरअसल  शिवसेना नेता संजय राउत ने पार्टी के मौजूदा संकट के समाधान के लिए एक नया प्रस्ताव पेश किया है। जिसमें कहा गया है कि अगर सभी बागी विधायक 24 घंटे में मुंबई लौट आएं तो पार्टी कांग्रेस-एनसीपी के साथ अपने गठबंधन से बाहर आने की उनकी मांग पर विचार करेगी। राउत ने कहा, अगर आपका कहना है कि आपने शिवसेना नहीं छोड़ी है और आपको अघाड़ी सरकार से दिक्कत है, तो हम इससे बाहर आने को तैयार हैं, लेकिन पहले वापस लौटने का साहस दिखाएं और अपनी मांग उद्धव ठाकरे के सामने रखें। अगर आप 24 घंटे में लौट आए तो आपकी मांग पर विचार किया जाएगा।

शिवसेना पार्टी के नेता संजय राउत ने कहा है कि गुवाहाटी में मौजूद 21 विधायक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं। उनके मुंबई लौटने पर पता चलेगा कि उन्हें किन हालात में हमारा साथ छोड़ना पड़ा था। राउत ने दावा किया कि फ्लोर टेस्ट की नौबत आने पर जीत उद्धव ठाकरे की ही होगी। राउत का मानना है कि उनकी पार्टी में विधायकों की बगावत के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) का दबाव जिम्मेदार है। राउत ने कहा कि बागी विधायकों में कम से कम 17 से 20 ऐसे हैं, जो ED के राडार पर हैं और पाला बदलकर इस मुसीबत से छुटकारा पाना चाहते हैं।

 

वहीं 10-15 विधायक ऐसे हैं, जो अपना बिजनेस करते हैं और भविष्य में ED का नोटिस मिलने की आशंका से डरे हुए हैं और कई बागी विधायकों को ED का नोटिस मिल चुके हैं। बीजेपी उन पर ED के जरिए दबाव बना रही है। उन्होंने कहा कि अन्य बागी एमएलए भी एजेंसी के निशाने पर हैं, जिनमें एकनाथ शिंदे भी शामिल हैं। बात दें कि आज शिवसेना के तीन और विधायक असम के गुवाहाटी पहुंचकर एकनाथ शिंदे के बागी ग्रुप में शामिल हो गए है। वहीं महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने बागी विधायक एकनाथ शिंदे की जगह अजय चौधरी को सदन में शिवसेना के विधायक दल का नेता बनाए जाने को मंजूरी दे दी है।

Leave a comment