Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में भड़की हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन लगातार एक्शन मोड में कार्रवाई कर रहा है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्याध्यक्ष हमीद इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने किस आरोप में हमीद इंजीनियर को गिरफ्तार किया? क्या हमीद इंजीनियर और हिंसा का मुख्य आरोपी फहीम खान से कोई कनेक्शन है आपको इस खबर में बताते हैं।
किस आरोप में हमीद इंजीनियर को किया गिरफ्तार?
हमीद इंजीनियर पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया के माध्यम से हिंसा का षड्यंत्र रचा था। नागपुर पुलिस के साइबर सेल की जांच में यह खुलासा हुआ है कि हिंसा के दिन हमीद इंजीनियर ने यूट्यूब चैनल के माध्यम से भड़काऊ बयान दिए थे। जिसके चलते माहौल तनाव में बदल गया था। जानकारी के अनुसार, हमीद इंजीनियर ने हिंसा वाले दिन सुबह सोशल मीडिया के जरिए लोगों में डर और अशांति का माहौल पैदा करने की कोशिश की थी।
इसके अलावा हमीद इंजीनियर पर आरोप है कि वो मुजाहिदीन के लिए चंदा मांग रहा था और गाजा सहायता के नाम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चंदे की अपील कर रहा था। आपको जानकर हैरानी होगी की नागपुर हिंसा का प्रमुख आरोपी फहीम खान का कनेक्शन भी माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी से है। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी के मेंबर्स की भूमिका नागपुर हिंसा में रही है। साथ ही हिंसा को बड़े प्लानिंग के तहत भड़काने की बात भी कही जा रही है।
मामले में 14 लोगों की गिरफ्तारी
बता दें कि नागपुर हिंसा के मामले में 14 लोगों की और गिरफ्तारी हुई है। यानी की गिरफ्तारी किए गए लोगों की संख्या अब कुल 105 हो गई है। पुलिस के मुताबिक 21 मार्च को गिरफ्तार किए गए 14 लोगों में 10 नाबालिग लड़के भी शामिल हैं। यही नहीं नागपुर पुलिस और साइबर सेल इस मामले में और भी सबूत जुटा रही है। ताकि हिंसा से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी की जा सके। वहीं, पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वो किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों या भड़काऊ संदेशों से बचें और अफवाह फैलाने वालों की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को देने की अपील कर रही है।
Leave a comment