Maharashtra Lockdown 4.0 : महाराष्ट्र सरकार ने किया लॉकडाउन-4 का ऐलान, 31 मई तक रहेंगी कड़ी पाबंदियां

Maharashtra Lockdown 4.0 :  महाराष्ट्र सरकार ने किया लॉकडाउन-4 का ऐलान, 31 मई तक रहेंगी कड़ी पाबंदियां

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया में ही कोरोना जैसी खतरनाक महामारी अपना कहर बरपा रही है. वहीं भारत भी इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. साथ ही भारत में कोरोना के चलते लॉकडाउन भी लगाया गया है.  वहीं महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन-4 का ऐलान कर दिया है. आज लॉकडाउन 3 खत्म हो रहा है. केंद्र सरकार आज लॉकडाउन-4 के नियम कायदे का ऐलान करने वाली है. इससे पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है.

आपको बता दें कि, महाराष्ट्र सरकार ने आज लॉकडाउन-4 का ऐलान कर दिया है. वहीं महाराष्ट्र कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, पिछले दिनों यहां रोजाना कोरोना के लगभग 1500 मामले सामने आ रहे हैं.महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी है.

 वहीं राज्य सरकार 31 मई की आधी रात तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है. राज्य सरकार के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार के सभी विभाग लॉकडाउन को प्रभावी और सख्ती से लागू करने के लिए जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे.

देश में कोरोनावायरस संक्रमितों के मामले बढ़कर 90,927 हो गया है. इनमें से 53,946 अब भी एक्टिव है इनका अभी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बीते 24 घंटे में 4987 नए मामले सामने आए हैं और 120 लोगों की मौत हो गई है. वहीं वायरस की चपेट में आने से पुरे देश में 2,872 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 34,109 लोग ठीक हो चुके है. ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किया है.

Leave a comment