रायगढ़ में लैंडस्लाइड से हुआ भीषण हादसा, 36 लोगों की हुई मौत, 30-35 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका

रायगढ़ में लैंडस्लाइड से हुआ भीषण हादसा, 36 लोगों की हुई मौत, 30-35 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर जारी है. लगातार बारिश के कारण राज्य में बाढ़ की स्थिति बन गई है. जहां एक ओर यातायात ठप हो चुका है. जिसके बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही दूसरी ओर जगह-जगह से हादसों की खबरे आ रही है. इसी कड़ी में रायगड जिले से भूस्खलन की खबरें सामने आई है. यहां लैंड स्लाईड के कारण मलबे में दबने से 36 लोगों की मौत हो गई है.

बता दे कि पहाड़ दरकने से अचानक आये मलबे में कई लोग फंस गए. हालांकि अभी भी यहां 30 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रायगड के अलावामहाड इलाके में अलग-अलग तीन जगह पर लैंडस्लाइड की खबरे भी सामने आईहै.इससे पहले पूर्वोत्तर मुम्बई के गोवंडी उपनगर में बहुमंजिला घर भराभर कर गिर गई जिसके कारण सात लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए

बता दे कि महाराष्ट्र में लगातार पिछले कई दिनों से तेज बारिश का कहर जारी है. इस कारण मुंबई की धड़कन लोकन ट्रेने ठप पड़ चुकी है. जगह-जगह ट्रैफिक जाम, जलजमाव आदि समस्याओं का लोगों को सामना करना पड़ रहा है.  बचाव कार्य के लिए प्रशासन ने हर संभव मदद करने आश्वासन दिया है. प्रशासन की मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाना गया है वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम उद्धव ठाकरे को हर तरह के संभव मदद का आश्वासन दिया है.

इसी के साथ मौसम विभाग ने मुंबई में शुक्रवार के दिन ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही आने वाले 24-25 जुलाई को येलो अलर्ट जारी करा है.

Leave a comment