Maharashtra Govt Guidelines For Tv And Film Shoot: फिल्मों-टीवी शोज की शूटिंग करने की मिली इजाजत, फॉलो करनी होगी ये गाइडलाइन्स

Maharashtra Govt Guidelines For Tv And Film Shoot:  फिल्मों-टीवी शोज की शूटिंग करने की मिली इजाजत, फॉलो करनी होगी ये गाइडलाइन्स

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है.  भारत में भी कोरोना के कहर से मार्च से मई तक लॉकडाउन लगाया गया था. वहीं आज से पूरे भारत में लॉकडाउन खुल गया है.हालांकि अब खास शर्तों और गाइडलाइन्स के साथ लॉकडाउन में ढील दी जा रही है. इसी बीच अब खहर ये है कि  फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू होगी.अब महाराष्ट्र सरकार ने गाइडलाइन्स के साथ शूटिंग करने की इजाजत दी है.

आपकों बता दें कि, महाराष्ट्र सरकार ने गाइडलाइन्स के साथ शूटिंग करने की इजाजत दी है.फिल्म और टीवी सीरियलों के सेट्स पर पाबंदियां लगाई गई हैं, जिनका पालन सभी को करना होगा. नई गाइडलाइन के अनुसार कोई भी 65 की उम्र से ज्यादा का व्यक्ति, प्रेग्नेंट महिला, एक्टर्स या स्टाफ के पार्टनर्स आदि सेट पर नहीं आ सकते. हर फिल्म सेट पर डॉक्टर्स, नर्स और एम्बुलेंस का होना जरूरी है और किसी के भी कोरोना पॉजिटिव निकलने पर तुरंत उसका इलाज होना चाहिए.

वहीं शूटिंग सेट पर किसी को भी हाथ मिलाकर, किस करके या गले लगाकर हैलो करने की मनाही है. किसी दूसरे का मेकअप इस्तेमाल नहीं करना है. साथ ही गंदे कपड़ों की धुलाई रोज होनी जरूरी है. सेट्स पर इस्तेमाल होने वाले सामान को कम करने के लिए भी कहा गया है. साथ ही शूटिंग सेट्स पर हर तरह की सफाई रखी जानी जरूरी है. एक टेंट में 5 लोगों से ज्यादा एक बार में नहीं रह सकते. फिल्मों या सीरियल में बड़े सीक्वेंस जैसे शादी वगैरह की शूटिंग मना है. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना है.

Leave a comment