Workers In Maharastra: महाराष्ट्र सरकार राज्य में फंसे हुए मजदूरों को भेजेगी घर, तैयारी शुरू

Workers In Maharastra: महाराष्ट्र सरकार राज्य में फंसे हुए मजदूरों को भेजेगी घर, तैयारी शुरू

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन 2 लगाया गया है. यह लॉकडाउन 3 मई को समाप्त हो रहा है. इस लॉकडाउन में महाराष्ट्र में दूसरे राज्यों के मजदूर छात्र और प्रवासी फंसे हुए है. जिसे बाहर निकालने के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. महाराष्ट्र सरकार ने फंसे लोगों की मदद के लिए शीर्ष स्तर पर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. साथ ही सरकार ने कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी कर दिया है. कंट्रोल रूम का नंबर 022-22027990 है. साथ ही controlroom@maharashtra.gov.in मेल के जरिए संपर्क किया जा सकता है. अपनी शिकायतों को दर्ज कराया जा सकता है.

साथ ही सभी जिला कलेक्टर्स को अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्य में फंसे लोगों को मदद करने और उन्हें भेजने को लेकर मदद के लिए नोडल अथॉरिटी नामित किया गया है. अंतरराज्यीय स्तर पर जाने के लिए, अन्य राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक-दूसरे से परामर्श करेंगे और तय कार्यक्रम के अनुसार सड़क के जरिए जाने को लेकर राजी होंगे. महाराष्ट्र में आने के लिए व्यक्तियों के समूह या लोगों को जिला कलेक्टर या निदेशक, राज्य आपदा प्रबंधन से अनुमति पत्र हासिल करना अनिवार्य होगा. इस तरह किसी भी व्यक्ति या समूह तब तक नहीं जाने दिया जाएगा, जब तक कि उसके पास राज्य या जिला स्तर पर से उपयुक्त अनुमति पत्र हासिल न कर लिया हो.

सरकार की ओर से कहा गया है कि यात्रा करने वाले व्यक्तियों को संबंधित राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और जिला को यात्रा गंतव्य के बारे में बताना होगा. यात्रा में प्रयुक्त होने वाले वाहनों को सेनेटाइज भी कराना होगा और यात्रा से जुड़े हर निर्देश को मानना होगा. महाराष्ट्र में आने वाले व्यक्तियों या उनके किसी भी समूह को 14 दिन क्वारनटीन का सख्ती से पालन करना होगा. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि लोगों को अपने गंतव्य पर पहुंचने के बारे में स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों को भी सूचित करना होगा. साथ ही होम क्वारनटीन में रहना होगा. उन्हें लगातार स्वास्थ्य जांच के साथ रखा जाएगा.

बता दें कि इस समय देश में कोरोना के 33 हजार ज्यादा मामले हो गए है. एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लॉकडाउन 2 का समय भी 3 मई तक समाप्त हो जाएगा. लेकिन, महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार केस बढ़ रहे है. जिससे महाराष्ट्र में लॉकडाउन खुलने के चांस कम ही लगते है. इसलिए राज्य में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.

 

Leave a comment