बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश को लेकर बड़ा खुलासा, पुणे से दो और आरोपी गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश को लेकर बड़ा खुलासा, पुणे से दो और आरोपी गिरफ्तार

Baba Siddiqui Murder Case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुणे से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बुधवार रात पुणे से पकड़े गए थे और उन्हें मुंबई लाया गया। जांच के दौरान उनके मामले से जुड़े होने की पुष्टि हुई है, जिससे अब तक इस मामले में कुल 18 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पुलिस जांच में यह सामने आया कि इन आरोपियों को अपने टारगेट के बारे में पूरी जानकारी थी। हत्या को अंजाम देने के लिए उन्होंने हथियार छिपा रखे थे, जिनसे करीब 40 राउंड गोलियां बरामद की गई हैं। फरार आरोपी शुभम लोनकर ने इन दोनों को हथियार मुहैया कराए थे और उन्हें उसे छिपाने के लिए कहा था। क्राइम ब्रांच अब इन आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि इस हत्याकांड के पीछे की साजिश को पूरी तरह से उजागर किया जा सके।

मुख्य आरोपियों के संपर्क में था गौरव

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुणे शहर के 23 वर्षीय कर्वेनगर निवासी गौरव विलास अपुने को हत्या की सुपारी दी गई थी। हत्या की योजना बनाने के लिए उसने अन्य संदिग्धों से मुलाकात भी की थी। पूछताछ के दौरान पता चला कि उसे मामले की पूरी जानकारी थी। वह मुख्य आरोपियों शुभम लोनकर और राम कनौजिया के सीधे संपर्क में था।

इसी के साथ साजिश को अंजाम देने के लिए गौरव को हथियार मुहैया कराए गए थे। इसके अलावा उसे 25 लाख रुपये, एक अपार्टमेंट और एक गाड़ी देने का वादा भी किया गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपुने ने ही बाकी आरोपियों को हथियार चलाने और शूटिंग का प्रशिक्षण दिया था। उन्होंने कहा कि उसके पास मौजूद हथियार की तलाश की जा रही है।

बता दें, 12 अक्टूबर को एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस समय वे मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से निकल रहे थे। इस हत्याकांड की पूरी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली हैं। वहीं, पुलिस ने बताया कि लॉरेंस का छोटा भाई अनमोल इस हत्याकांड में शामिल हैं।  

Leave a comment