Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इस बार महायुति को बंपर बहुमत मिला है। वहीं, एमवीए को औंधे मुंह गिरा है। इस सबके बीच चर्चा मुस्लिम बाहुलय क्षेत्रों की हो रही है। बता दें कि, महाराष्ट्र की 38 सीटों पर मुस्लिम आबादी 20% से ज्यादा है। भाजपा ने इन सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए 14 सीटों पर जीत दर्ज की जो 2019 के मुकाबले 3 सीटें ज्यादा हैं।
वहीं, महायुति गठबंधन ने कुल मिलाकर इन 38 सीटों में से 22 पर जीत हासिल की है। शिवसेना (शिंदे गुट) ने 6 और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एमसीपी ने 2 सीटें जीतीं। इसके उलट महाविकास आघाड़ी केवल 13 सीटों पर ही सिमट गई जिसमें उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने 6 और NCP ने 2 सीटें जीतीं।
कांग्रेस का हाल खराब
कांग्रेस जिसने 2019 में इन क्षेत्रों में 11 सीटों पर परचम लहराया था। इस बार केवल 5 सीटों पर ही जीत सकी। मुंबई की मुंबादेवी, मालाड वेस्ट, धारावी, अकोला वेस्ट, और लातूर सिटी सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की लेकिन, इसका प्रदर्शन अन्य सीटों पर कमजोर रहा और पार्टी का मत प्रतिशत भी घटा है।
ओबैसी की पार्टी का हाल खराब
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के लिए ये चुनाव निराश करने वाला रहा। पार्टी ने 2019 में 2 सीटें जीती थीं लेकिन, इस बार वह केवल मालेगांव सेंट्रल सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी। इस सीट पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार मुफ्ती इस्माइल ने मात्र 162 वोटों के बेहद कम अंतर से जीत हासिल की जो इस बार का सबसे कम मार्जिन था। एआईएमआईएम पार्टी ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन, भाजपा और अन्य दलों के मुकाबले उसे ज्यादातर स्थानों पर हार का सामना करना पड़ा।
Leave a comment