Maharashtra Election 2024: नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख आज, महायुति ने 9, महा विकास अघाड़ी ने 21 सीटों नहीं उतारे उम्मीदवार

Maharashtra Election 2024: नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख आज, महायुति ने 9, महा विकास अघाड़ी  ने 21 सीटों नहीं उतारे उम्मीदवार

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख आज है। इस संदर्भ में, महायुति गठबंधन ने अभी तक 9 सीटों पर और महा विकास अघाड़ी (MVA) ने 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। महायुति ने अब तक 288 में से 279 सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए हैं। वहीं एमवीए ने अब तक 265 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

ये आंकड़े दर्शाते हैं कि दोनों प्रमुख गठबंधनों के पास अभी भी कुछ सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करनी बाकी है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि सीटों के बंटवारे में अंतिम समय तक की गतिरोध, उम्मीदवारों की अंतिम चयन प्रक्रिया, या रणनीतिक निर्णय जो चुनाव आयोग की अंतिम तिथि के नजदीक घोषित किए जाते हैं। महाराष्ट्र की राजनीति की जटिलता को देखते हुए, ऐसी स्थितियां आम हैं जहां गठबंधन साझेदार अंतिम समय तक अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित नहीं कर पाते। यह चुनावी रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है, जहां अंतिम घोषणा से विरोधी दलों में भ्रम फैलाने का प्रयास किया जाता है।

आज जारी होगी अंतिम लिस्ट

महा विकास अघाड़ी में शामिल शरद गुट की एनसीपी ने सोमवार को 6 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की। कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी ने पहले ही क्रमश: 102 और 84 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है,  महायुति ने अब तक 288 में से 279 सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए हैं। इनमें से 146 पर बीजेपी, 78 पर शिवसेना, 49 पर अजित पवार की एनसीपी और 6 सीटों पर अन्य सहयोगी चुनाव लड़ रहे हैं। दो ही गठबंधन आज अपनी अतिंम लिस्ट जारी कर सकते है।

Leave a comment