Maharashtra Corona Virus Update: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 31 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए नियम

Maharashtra Corona Virus Update: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 31 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए नियम

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोनो का कहर जारी है. सरकार ने कोरोना को कम करने के लिए लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है. प्रदेश में कोरोना के केस 1 लाख 74 हजार के पार है. बीते पिछले 24 घंटे में कोरोना के केस 5400 से ज्यादा मिले है. 156 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में कोरोना में काफी तेजी देखी जा रही है. जिसके चलते सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया है. हालांकि अच्छी बात यह है कि महाराष्ट्र में 86 हजार 575 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. मुंबई की बात करें तो 24 घंटे में 1287 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 75 हजार 539 केस सामने आ चुके हैं.

चलिए, अब आपको बताते है कि नए लॉकडाउन में महाराष्ट्र में क्या नियम रहने वाले है.

1. मास्क पहनना अनिवार्य

2. सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

3. बड़ी भीड़ जुटाने पर प्रतिबंध, 50 मेहमानों के साथ शादी का कार्यक्रम, अंतिम संस्कार में 50 से ज्यादा लोग नहीं होंगे शामिल

4. सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर लगेगा जुर्माना

5. ज्यादा से ज्यादा वर्क फ्रॉम होम पर ध्यान देना होगा

6. कर्मचारियों की स्क्रीनिंग और साफ-सफाई का पूरा ख्याल

7. दफ्तर का बार-बार सैनिटाइजेशन करना होगा

8. जरूरी सामान की दुकानें पूर्व के आदेश के मुताबिक चलेंगी

9. गैर जरूरी दुकानें जैसे कि मार्केट प्लेस और मॉल्स 9-5 तक खुलेंगे

10. e-कॉमर्स, खाने की होम डिलिवरी, निर्माण स्थल (सरकारी और निजी) को छूट

11. 10 फीसदी या 10 कर्मचारियों के साथ दफ्तर खुलेंगे

 

Leave a comment