Who will be the CM of Maharashtra: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके है। जिसमें बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत हुई है। लेकिन अब राज्य में मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस बना हुआ है। इस समय सीएम पद के लिए दो दावेदार हैं। पहले दावेदार एकनाथ शिंदे हैं। तो दूसरे दावेदार बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस हैं।
बता दें, महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को एनसीपी के नेता अजित पवार का समर्थन मिला है। वहीं, नागपुर में मुख्यमंत्री के तौर पर फडणवीस के पोस्टर भी लगाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने भी फडणवीस के नाम पर सहमति जताई है। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी जा सकती हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद के लिए क्यों एक अच्छे दावेदार माने जा रहे हैं?
देवेंद्र फडणवीस क्यों हैं मुख्यमंत्री पद के मुख्य दावेदार?
बता दें, साल 2019में उद्धव ठाकरे ने गठबंधन तोड़कर कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाई थी। इसलिए बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलने के बाद भी देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री नहीं बन सके। जिसके बाद शिव सेना में बगावत के बाद एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने और फडणवीस उपमुख्यमंत्री बनें। लेकिन बाद में शिवसेना के बाद एनसीपी भी टूट गई।
इसके बाद लोकसभा में महायुति को बड़ा झटका लगा। लोकसभा में खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा देने की पेशकश की थी। लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के आदेश के बाद वह पद पर बने रहे। जिसके बाद फडणवीस ने विधानसभा चुनावों में राज्य के इतिहास में महायुति को अपनी सबसे बड़ी जीत दिलाई। बता दें, एकनाथ शिंदे दो साल तक मुख्यमंत्री पद पर रहे। लेकिन उन्हें हर फैसले पर फडणवीस की मंजूरी और 115बीजेपी विधायकों का समर्थन हासिल था। राजनीति विश्लेषकों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस मैन ऑफ द मैच रहे।
मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का किया समर्थन किया
बता दें, मौजूदा चुनाव में बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि शिंदे और अजित की पार्टी से लड़ने वाले 9 बीजेपी नेताओं ने जीत हासिल की है। इस तरह बीजेपी के कुल 142 विधायक चुने गए हैं। इसके अलावा 5 निर्दलीय विधायकों ने भी मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का समर्थन किया है।
Leave a comment