Mahakumbh Basant Panchami Snan Live:महाकुंभ का आयोजन 13फरवरी से शुरू हो चुका है। त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का पवित्र स्नान जारी है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 1फरवरी तक 33.61करोड़ से अधिक श्रद्धालु इस स्नान में भाग ले चुके हैं। 3फरवरी तक 41.90लाख से अधिक श्रद्धालु अमृत स्नान कर चुके हैं। बसंत पंचमी के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मौनी अमावस्या के हादसे के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सीएम ने निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं 'जीरो एरर' पर रखी जाएं। उन्होंने कहा कि समस्याओं वाले क्षेत्रों में वरिष्ठ अधिकारी स्वयं निरीक्षण करें। 2-3 फरवरी के दौरान विशेष निगरानी रखी जाए।
Mahakumbh Basant Panchami Snan Live Updates:-
दोपहर 12 बजे तक लगभग 1.25 करोड़ लोग संगम में लगा चुके डुबकी
महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान के दौरान, दोपहर 12 बजे तक लगभग 1.25 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके है। त्रिवेणी संगम में अखाड़ों के साथ-साथ श्रद्धालुओं का पावन स्नान जारी है। कुंभ मेला प्रशासन ने सोमवार शाम तक पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान जताया है।
जो 30लोगों की मौत हुई है, उनके नाम अब तक क्यों नहीं बताए गए? - सांसद प्रमोद तिवारी
महाकुंभ भगदड़ घटना पर कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "हमने एक घंटे के लिए वॉकआउट किया है और फिर इस मुद्दे को उठाएंगे। मैं यह जानना चाहता हूं कि अभी तक मृतकों की सूची क्यों जारी नहीं की गई? जिन 30 लोगों की जान गई है, उनके नाम अब तक क्यों नहीं बताए गए? उनकी तस्वीरें क्यों सार्वजनिक नहीं की गईं? क्या हम सदन में उन मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि भी नहीं अर्पित कर सकते? इस घटना पर चर्चा जरूरी है। सरकार जानबूझकर मृतकों की संख्या छुपाना चाहती है और इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।
भगदड़ की घटना सबसे बड़ा मुद्दा है, मृतकों की सही संख्या बतानी चाहिए - जया बच्चन
सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, "इस समय देश में सबसे बड़ा मुद्दा महाकुंभ भगदड़ की घटना है। सरकार को मृतकों की सही संख्या बतानी चाहिए और जनता को स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने झूठ बोला। व्यवस्थाएं आम आदमी के लिए नहीं, बल्कि VIP लोगों के लिए थीं।"
कल महाकुंभ क्षेत्र का दौरा करेंगे CM योगी
CM योगी मंगलवार को प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। 5 फरवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री हेलीपैड से लेकर अरैल और संगम नोज तक की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे।
चिंता का मुद्दा यह है कि आखिर कितनी जानें गईं हैं? - RJD सांसद मनोज झा
महाकुंभ भगदड़ मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "चिंता का विषय यह है कि आखिर कितनी जानें गईं हैं? महाकुंभ पहले भी था, भाजपा के आने से पहले भी था और इसके बाद भी होगा। महाकुंभ निरंतर चलता रहेगा, लेकिन राजनीतिक दलों की स्थिरता नहीं रहती। लोग जवाबदेही की उम्मीद करते हैं। इतनी जानें जाएं और फिर भी सदन को अनजान बनाए रखना, यह पूरे देश को अंधेरे में रखने जैसा है।"
वसंत पंचमी पर 81 लाख लोगों ने लगाई डुबकी
महाकुम्भ के वसंत पंचमी स्नान पर्व पर सुबह 10 बजे तक 81 लाख 24 हजार श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया। चौथे स्नान पर्व पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ संगम स्नान करने आ रही है। सुबह आठ बजे तक महाकुम्भ के चौथे स्नान पर्व पर 62 लाख लोग संगम स्नान कर चुके थे। महाकुम्भ में अबतक 35 करोड़ से अधिक संगम स्नान कर चुके हैं।
लोगों का कल्याण हमारा लक्ष्य- स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज
जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा, "यह स्थान विश्व कल्याण के लिए है। हमारा उद्देश्य लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित करना है। यह भारत की एकता और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक स्थल है। हमारा लक्ष्य केवल लोगों का कल्याण है, क्योंकि भारत एकता और एकीकरण की भूमि है।"
सुरक्षा के कड़े इंतजाम…यातायात सुचारु, दान-पुण्य करते दिखे श्रद्धालु
साधु-संत, महामंडलेश्वर और देश-विदेश से आए भक्तों के साथ श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगाते हुए नजर आए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अद्भुत और दिव्य महाकुंभ स्नान की सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया। यातायात पूरी तरह से सुचारु रहा, जिससे श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा नहीं हुई। स्नान के बाद श्रद्धालु दान-पुण्य करते हुए दिखाई दिए।
भगदड़ के कारणों की जांच होनी चाहिए, लेकिन व्यवस्था वहां बहुत अच्छी है- दिनेश शर्मा
भाजपा राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "भगदड़ एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, इसके कारणों की जांच की जानी चाहिए। जांच के बाद ही सही कारण सामने आएंगे। मुझे लगता है कि वहां व्यवस्था बहुत अच्छी है, और आज बसंत पंचमी का स्नान भी सुचारू रूप से हो रहा है। मैं यह भी कहूंगा कि कुछ लोग इस दुखद घटना से राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश न करें।"
आज का दिन बहुत खास है,होली का आगमन हो रहा है-रामभद्राचार्य
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा, "आज का दिन बहुत खास है। आज बसंत पंचमी है, और इसके साथ ही होली का आगमन हो रहा है। यह सबके लिए खुशी का अवसर है। मुझे भविष्य में सनातन धर्म का उत्कर्ष होते हुए दिख रहा है।"
महाकुंभ भगदड़ पर संसद में हंगामा, कार्यवाही स्थगित
महाकुंभ में हुई भगदड़ का मामला सोमवार को संसद में उठाया गया। कांग्रेस ने इस पर लोकसभा में नोटिस दिया था। जैसे ही संसद की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
महाकुंभ में पहुंचे विदेशी श्रद्धालु, लगाए हर-हर महादेव के नारे
महाकुंभ में आई एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा, "महाकुंभ अविश्वसनीय है। इतिहास में पहली बार इतने सारे लोग एकसाथ महास्नान कर रहे हैं। हम सब एक हैं। हर-हर महादेव!"
भीड़ नियंत्रण हमारा काफी अच्छा- DIG
DIG महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा, "व्यवस्था बहुत अच्छी है। आज का भीड़ नियंत्रण काफी प्रभावी है। सभी अखाड़ों का स्नान सफलतापूर्वक और समय से पहले हो रहा है। अब तक तीन अखाड़ों ने स्नान किया है - महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़ा। अन्य अखाड़े भी अपने स्नान को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे।"
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम
बता दें, महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद से प्रशासन सख्ती के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैयारियां कर रहे है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में मेला प्रशासन ने बसंत पंचमी स्नान को लेकर तैयारियां की है। इसी के साथ अतिरिक्त पुलिस बलों की भी तैनाती की गई हैं।
इसके अलावा आज महाकुंभ में वसंत पंचमी के अमृत स्नान पर वन-वे रूट लागू किया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था पर भी प्रशासन की नजरें बनी हुई है। साथ ही, बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की गई है।
तीन अखाड़ों ने लगाई आस्था की डुबकी
महाकुंभ में बसंत पंचमी के अमृत स्नान के शुरु होते ही तीन अखाड़ों का स्नान पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि अभी तक महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़े ने आस्था की डुबकी लगा ली है। इसी के साथ अन्य अखाड़े भी स्नान करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।
हेलिकॉप्टर से हुई फूलों की बारिश
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पहुंचे साधु-संतों पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई। ये सीन मन को लुभाने वाला था।
CM योगी खुद कर रहे हैं निगरानी
महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान की निगरानी खुद CM योगी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि CM योगी सुबह 3.30 बजे से मॉनिटरिंग कर रहे है।
Leave a comment