Bihar election: महागठबंधन ने जारी किया ‘प्रण हमारा संकल्प बदलाव’ घोषणा पत्र

Bihar election:  महागठबंधन ने जारी किया ‘प्रण हमारा संकल्प बदलाव’ घोषणा पत्र

पटना: बिहार चुनाव के पहले चरण का चुनाव नजदीक आ गया है. इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं महागठबंधन में शामिल सभी पार्टयों ने मिलकर घोषणापत्र जारी कर दिया है. महागठबंधन ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते करते हुए घोषण पत्र जारी किया है. इस घोषण पत्र को ‘प्रण हमारा संकल्प बदलाव’का नाम दियागया है.

इस घोषण पत्र को जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने अपने घर में कलश की स्थापना की है. इसके साथ ही हमने संकल्प लिया है कि प्रण हमारा संकल्प बदलाव का ये सच होने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने नवरात्रि के मौके पर बिहारवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि हमारी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में युवाओं को 10 लाख रोजगार देने पर मुहर लगेगी.

इसके साथ ही कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ये चुनाव नई दशा बनाम दुर्दशा का चुनाव है. ये चुनाव नया रास्ता और नया आसमान बनाम हिंदू-मुसलमान का चुनाव है, ये चुनाव नए तेज बनाम फेल तजुर्बे की दुहाई का चुनाव है, ये चुनाव खुद्दारी और तरक्की बनाम बंटवारा और नफरत का चुनाव है. इसके साथ ही कृषि कानून को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि अगर हम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाते हैं तो हम कृषि विरोधी कानूनों को समाप्त करने के लिए पहले विधानसभा सत्र में एक विधेयक पारित करेंगे.

आइए आपको बताते है कि महागठबंधन में बिहार के लोगों के लिए क्या है

महागठबंधन ने घोषणापत्र नौकरी के लिए साक्षात्कार में जाने वाले अभ्यार्थियों के लिए किराया. इसके साथ ही कर्पूरी श्रम केंद्र खोला जाएगा. साथ ही नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन दिया जाएगा. इसके साथ ही शिक्षा मित्रों को स्थायी करने का वादा भी किया गया. बिहार में सभी पुलों को दुरुस्त किया जाएगा. वहीं बिहटा में हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा. बिजली उत्पादन पर जोर दिया जाएगा. इसको साथ ही किसानों का कर्ज भी माफ किया जाएगा. जीविका दीदी की नियमित वेतन और राशि बढ़ाई जाएगी. रोजगार के लिए बंद चीनी मिलों को फिर से खला जाएगा. इसके साथ ही बिहार में बेरोजगारी दूर करने पर विशेष जोर दिया जाएगा. 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इसके साथ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए संघर्ष किया जाएगा.

 

Leave a comment