‘6 गाड़ियां...45 पुलिसकर्मी...गुप्त रूट…’अतीक को लेकर यूपी में दाखिल हुआ पुलिस का काफिला, जानें प्रयागराज लाने का क्या है मकसद

‘6 गाड़ियां...45 पुलिसकर्मी...गुप्त रूट…’अतीक को लेकर यूपी में दाखिल हुआ पुलिस का काफिला, जानें प्रयागराज लाने का क्या है मकसद

Atiq Ahmed admitted in UP border: अतीक अहमद यूपी की सीमा में दाखिल हो गया है। अतीक को ला रहा पुलिस का काफिला झांसी पहुंच गया और देर शाम तक उसे प्रयागराज लाया जाएंगा। अतीक को 6 गाड़ियों के काफिले और कड़ी सुरक्षा से यूपी लाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि अतीक के गुर्गें अतीक को छुड़ाने की कोशिश कर सकते है। इसलिए यूपी पुलिस कड़ी सुरक्षा में उससे प्रयागराज लेकर आ रही है।

इस मामले में सुनाया जाएगा फैसला

दरअसल गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक को प्रयागराज लाया जा रहा है। 28 तारीख को अतीक को कोर्ट में पेश होना है। उमेश पाल अपरण मामले मे कोर्ट में फैसला सुनाया जाएगा। बता दें कि फरवरी 2006में उमेश पाल की किडनैपिंग की गई थी जिसमे अतीक का हाथ था। किडनैपिंग के बाद 2007में उमेश ने अतीक और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

काफिले में 2 वज्र वाहन शामिल

बता दें कि अतीक को जिस काफिले में लाया जाएगा, उसमें 6गाड़ियां शामिल हैं। इनमें 2वज्र वाहन भी हैं। सड़क मार्ग से लाते वक्त अतीक अहमद को वज्र वाहन के अंदर ही रखा गया है। जिस रूट से अतीक को प्रयागराज लाया जा रहा है, उसे पूरी तरह से गुप्त रखा गया है। अतीक को गुजरात से प्रयागराज लाने में 30घंटे से ज्यादा वक्त लग सकता है।

अतीक का रूट रखा गया गुप्त

उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने के बाद सभी जिलों के कप्तान अतीक अहमद के काफिले के रूट को क्लियर कराएंगे। पुलिस को इनपुट मिला है कि अतीक अहमद के लोग झांसी के आसपास काफिले में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे। झांसी, जालौन, बांदा, महोबा और चित्रकूट के पुलिस कप्तानों को अतीक अहमद के काफिले को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ निकालने का निर्देश दिया गया है।

अतीक की सुरक्षा में 45 पुलिसकर्मी

साबरमती जेल से अतीक को लेकर लौट रही 45पुलिसकर्मियों की टीम में सिर्फ 5अधिकारियों के पास ही मोबाइल फोन है। इनमें IPS अभिषेक भारती, एक अन्य IPS और 3डीएसपी शामिल हैं। जिस वज्र वाहन में अतीक सवार है, उसमें तैनात किसी पुलिसकर्मी के पास मोबाइल नहीं है। इन 5अफसरों को छोड़कर सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल पहले ही जब्त किए जा चुके हैं।

अतीक का रूट

पुलिस का काफिले शाम 8.15बजे  राजस्थान की सीमा में पहुंचा। वहां से उदयपुर, कोटा होते हुए शिवपुरी पहुंचा। यहां से काफिला झांसी और चित्रकूट से सीधे प्रयागराज पहुंचेगा। इससे पहले दूसरे रूट अहमदाबाद से इंदौर, गुना, शिवपुरी से झांसी और फिर चित्रकूट से प्रयागराज पहुंचने की संभावना जताई जा रही थी।

Leave a comment